दुबई। आईसीसी विश्व कप में (T20 World Cup 202) शुक्रवार की रात टीम इंडिया (Team India) ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए सेमीफाइनल में फिलहाल नेट रन रेट के विकल्प को पूरी तरह खत्म कर दिया है। टीम इंडिया (Team India) ने स्कॉटलैंड (Scotland) को सिर्फ 85 रनों पर समेटकर सिर्फ 6.3 ओवर में जीत दर्ज कर ली। इसके साथ ही नेट रन रेट के मामले में इंडिया सबसे ऊपर पहुंच गया है। स्कॉटलैंड (Scotland) के खिलाफ मैच से पहले तक भारतीय टीम के सामने सेमीफाइनल के सफर के लिए कई शर्तें थीं। जीतने के अलावा भारत को अपना नेट रन रेट + 1.000 करना था, तो स्कॉटलैंड के खिलाफ 86 रन के लक्ष्य को 11.2 में हासिल करना था। अगर न्यूजीलैंड को मात देनी थी, तो लक्ष्य 8.5 ओवरों में और अगर अफगानिस्तान को नेट रन रेट में मात देनी थी, तो ये टारगेट 7.1 ओवरों में हासिल करना था। टीम इंडिया ने सिर्फ 6.3 ओवरों में ये लक्ष्य हासिल कर सभी को पीछे छोड़ दिया।
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (15 रन पर तीन विकेट), लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा (15 रन पर तीन विकेट), जसप्रीत बुमराह (10 रन पर दो विकेट) और रविचंद्रन अश्विन (28 रन पर एक विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी और सलामी बल्लेबाजों लोकेश राहुल (50) और रोहित शर्मा (30) की आतिशी पारियों से आईसीसी टी 20 विश्व कप के ग्रुप दो मुकाबले में टीम इंडिया ने स्कॉटलैंड को आसानी से आठ विकेट से पीट दिया।
भारत ने स्कॉटलैंड को 17.4 ओवर में 85 रन पर ढेर करने के बाद 6.3 ओवर में दो विकेट पर 89 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली। भारत इस शानदार जीत के साथ नेट रन रेट के मामले में अफगानिस्तान से आगे निकलकर ग्रुप की तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। भारत का नेट रन रेट प्लस 1.619 पहुंच गया है जबकि अफगानिस्तान का नेट रन रेट प्लस 1.481 है।
राहुल ने आक्रामक अंदाज में इस विश्व कप का सबसे तेज अर्द्धशतक 18 गेंदों में बनाया। राहुल ने 19 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 50 रन बनाये जबकि रोहित ने 16 गेंदों पर 30 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया। सूर्यकुमार यादव ने विजयी छक्का मारा और छह रन पर नाबाद रहे। कप्तान विराट कोहली दो रन पर नाबाद रहे और आज उन्होंने अपना जन्मदिन जीत के साथ मनाया। जडेजा को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved