• img-fluid

    Google दे रहा है छात्राओं को Scholarship पाने का शानदार मौका, जानें कैसे करें अप्लाई

  • November 05, 2021

    डेस्क: कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देख रही छात्राओं को गूगल शानदार मौका दे रहा है. गूगल ने उन छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप आवेदन आमंत्रित किए हैं जो टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कुछ करना चाहती हैं. जेनरेशन गूगल उन महिलाओं को सपोर्ट करेगा जो कंप्यूटर साइंस लेकर पढ़ाई कर रही हैं. इस स्कॉलरशिप के लिए चुने जाने वाले स्टूडेंट्स को $1,000 दिए जाएंगे. इस स्कॉलरशिप को पाने के लिए कुछ पैमाने तय किए गए हैं.

    आवेदन करने के लिए पात्रता

    • वर्तमान में 2021-2022 शैक्षणिक वर्ष के लिए स्नातक की डिग्री में पूर्णकालिक छात्र के रूप में नामांकित हों.
    • छात्रवृत्ति कार्यक्रम पूरा करते समय एशिया प्रशांत देश में एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में अपने अध्ययन के दूसरे वर्ष में रहें हो.
    • कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, संबंधित तकनीकी क्षेत्र का अध्ययन कर रहे हों.
    • एक अकादमिक रिकॉर्ड होना चाहिए.
    • कंप्यूटर साइंस और प्रौद्योगिकी में कम प्रतिनिधित्व वाले समूहों में सुधार के लिए क्या कर सकते हैं इसके लिए एक अंग्रेजी में लेख लिखना होगा.

    कैसे करें आवेदन

    • सबसे पहले स्टूडेंट्स को https://buildyourfuture.withgoogle.com/scholarships/generation-google-scholarship-apac/ पर क्लिक करना होगा.
    • उसके बाद सामने खुल रहे पेज पर अप्लाई नाऊ पर क्लिक करें.
    • उसके बाद मांगी गई जानकारी को भरें और सबमिट करें.
    • स्कॉलरशिप से जुड़े किसी भी जानकारी के लिए नीचे दिए गए गूगल इमेल आईडी पर अपना सवाल भेज सकते हैं- generationgoogle-apac@google.com.
    • स्कॉलरशिप के अलावा किसी और जानकारी से संबंधित किसी भी तरह के सवाल न करें. जनरेशन Google इसका जवाब देने में असमर्थ है. स्कॉलरशिप से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

    तकनीकी के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए गूगल अक्सर स्टूडेंट्स के लिए ऐसे प्रोग्राम चलाता रहता है. गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स जो पढ़ाई में काफी अच्छे हैं लेकिन आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पा रहे हैं.

    ऐसे स्टूडेंट्स की मदद के लिए गूगल ऐसे कई स्कॉलरशिप और प्रोग्राम चलाता है. खासकर महिलाओं को तकनीकी क्षेत्र में बढ़ावा मिले इसके लिए गूगल ने स्पेशली महिलाओं के लिए ये स्कॉलरशिप प्रोग्राम लॉन्च किया है. इसके तहत छात्राएं अपनी प्रतिभा से स्कॉलरशिप पा सकती हैं और अपना करियर बना सकती हैं.

    Share:

    हॉस्पिटल पर आतंकी हमला, जवानों पर फायरिंग कर भागे आतंकी; सर्च ऑपरेशन जारी

    Fri Nov 5 , 2021
    श्रीनगर: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) की राजधानी श्रीनगर में एक बार फिर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की. शुक्रवार दोपहर SKIMS मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बाहर आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया और फायरिंग की. इस घटना को अंजाम देने के बाद आतंकी फरार हो गए. राहत की बात यह रही कि आतंकियों की फायरिंग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved