• img-fluid

    दिवाली पर कंपनी ने दिखाई दरियादिली, कर्मचारियों को दिए इलेक्ट्रिक स्कूटर

    November 05, 2021

    सूरत: दिवाली (Diwali) पर मालिकों का कर्मचारियों को तोहफा या बोनस देना एक रिवाज की तरह है. हालांकि, कई बार कुछ कंपनियां अपने कर्मचारियों के लिए इतनी दिलदार साबित होती हैं कि उनका गिफ्ट देने का फैसला अखबार की सुर्खियां बन जाता है. हाल ही में गुजरात के सूरत (Surat) स्थित एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को इलेक्ट्रिक स्कूटर गिफ्ट की है.

    कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि यह फैसला पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को ध्यान में रखकर किया गया है. कंपनी के निदेशक सुभाष डावर ने कहा कि ईंधन के बढ़ते दामों के कारण यह फैसला लिया गया है. वे बताते हैं कि इससे कर्मचारियों की आर्थिक स्थित अच्छी रहेगी.

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्मचारियों को स्कूटर गिफ्ट करने वाली कंपनी अलायंस ग्रुप है. केवल कर्मचारियों की जेब ही नहीं कंपनी ने यह फैसला पर्यावरण के मद्देनजर भी लिया है. कंपनी का कहना है कि पेट्रोल- डीजल की बढ़ती कीमतों के अलावा पर्यावरण की भी इससे हिफाजत होगी. इससे दोहरा फायदा होगा. उपहार वितरण का यह कार्यक्रम गुरुवार को आयोजित हुआ.

    Share:

    Xiaomi फैंस के लिए बुरी खबर! भारत में बंद हुआ 12GB RAM वाला Mi का प्रीमियम फोन

    Fri Nov 5 , 2021
    डेस्क: शियोमी फैंस के लिए बुरी खबर है, क्योंकि शियोमी का प्रीमियम स्मार्टफोन Mi 11 Ultra भारत में बंद होने जा रहा है. फोन को भारत में बंद करने की वजह ये है कि इसे खरीदने वालों की संख्या काफी कम रही. शियोमी के डुअल स्क्रीन फ्लैगशिप फोन Mi 11 Ultra को पिछले साल जुलाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved