• img-fluid

    आज से खरीद सकते हैं सबसे सस्ता स्मार्टफोन JioPhone Next, जानें कैसे सिर्फ 1,999 रुपये में लाएं घर!

  • November 05, 2021

    मुम्बई। जियो (Jio) और गूगल (Google) का सबसे किफायती स्मार्टफोन (affordable smartphone) जियोफोन नेक्स्ट (JioPhone Next) आज से स्टोर्स पर उपलब्ध करा दिया गया है। इस फोन को खरीदने के लिए आपको मात्र 1,999 रुपये चुकाने होंगे और बाकी के पैसे आप 18/24 महीनों की आसान किस्तों में चुका सकते हैं। किस्तों में फोन लेने के लिए आपको 501 रुपये की प्रोसेसिंग फीस भी चुकानी होगी। लेकिन अगर आप इसे बिना फाइनेंस या बिना किस्तों के खरीदना चाहते हैं तो आप एक बार में ही 6,499 रुपये देकर इसे खरीद सकते हैं।

    जियोफोन नेक्‍स्‍ट को जियो और गूगल ने मिलकर तैयार किया है. जियोफोन नेक्सट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जबकि फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. इसका स्क्रीन साइज 5.45 इंच + मल्टीटच है. रेजोलूशन एचडी + (720×1440) है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 विद एंटीफिंगरप्रिंट कोटिंग है।


    इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन QM-215, Quad Core upto 1.3 Ghz प्रोसेसर लगाया गया है. फोन में 2 जीबी रैम और 32 जीबी इन्बिल्ट मैमरी दी गई है, जिसे कि कार्ड द्वारा 512 GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है. बैटरी 3500mAH है. दो नैनो सिम इस्तेमाल किए जा सकते हैं. कनेक्टिविटी में वाईफाई, v4.1 ब्लूटूथ, माइक्रो USB और 3.5mm का स्टैंडर्ड ऑडियो जैक दिया गया है।

    अगर आप अपने या किसी खास के लिए ये फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो ऐसा करना बेहद आसान है। आइए जानते हैं कैसे आप जियोफोन नेक्स्ट को खरीद सकते हैं…
    >>JioPhone Next के लिए अपनी रुचि दर्ज करें
    >>अपने नजदीकी JioMart डिजिटल रिटेलर पर जाएं या
    >>www.jio.com/next पर जाएं या
    >>WhatsApp पर 70182-70182 पर ‘Hi’ भेजें
    >>कंफर्मेशन पाने के बाद, अपना JioPhone Next लेने के लिए अपने निकटतम JioMart Digital पर जाएं।

    ये फोन सिर्फ मेड इन इंडिया ही नहीं है, बल्कि मेड फॉर इंडिया है. जियोफोन नेक्‍स्‍ट रिलायंस रिटेल के देशभर में मौजूद जियोमार्ट डिजिटल रिटेल स्‍टोर्स पर उपलब्‍ध होगा।

    Share:

    38 साल की Mithali Raj ने अब तक क्यों नहीं की शादी? खुद खोला राज

    Fri Nov 5 , 2021
    नई दिल्ली। भारत में क्रिकेट (cricket in india) को धर्म का माना जाता है। फैंस क्रिकेटर्स (Cricketers) को भगवान का दर्जा देते हैं। भारतीय महिला टीम (Indian women’s team) की टेस्ट और वनडे क्रिकेट की कप्तान मिताली राज (Captain Mithali Raj) भारत के साथ-साथ ही पूरे दुनिया में काफी फेमस हैं। उनके नाम ढेरों रिकॉर्ड […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved