भोपाल। एक तरफ जहां पूरा देश दिवाली का उत्सव हर्षोंउल्लास (Diwali Celebration) के साथ मना रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ एमपी (MP) के दो जिलों में अलग-अलग मामले में दिवाली की शाम 7 मर्डर से सनसनी फैल गई. दरअसल अलीराजपुर (Alirajpur) में हुए खूनी संघर्ष में 4 लोगों की हत्या हो गई. तो वहीं, होशंगाबाद जिले (Hoshangabad District) में पति, पत्नी और 12 साल के बेटे को मार डाला गया।
अलीराजपुर में खूनी संघर्ष
हत्या की पहली घटना अलीराजपुर जिले के चांदपुर थाने के बोकडिया गांव की है. यहां शुरुआती जांच में पता चला है कि लड़का-लड़की के प्रेम संबंध के विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए. जिसके बाद खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के चार लोगों की हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड में परंपरागत हथियारों का इस्तेमाल किया गया था. एसपी अलीराजपुर मनोज कुमार सिंह बोकडिया पहुंच गए हैं।
होशंगाबाद में हुआ ट्रिपल मर्डर
दूसरी हत्या की घटना होशंगाबाद के सिवनी मालवा से है. यहां पति, पत्नी और बच्चे की बेरहमी से दिवाली के दिन हत्या कर दी गई. घटना के बाद SP गुरकरन सिंह, SDOP, TI जितेंद्र सिंह मौके पर पहुंच गए. FSL टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. हत्या में दंपती और बच्चे के शव गला कटे मिले हैं. वहीं घर को सील कर दिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved