मुंबई । ड्रग्स मामले में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) में मिली (found) अभिनेता शाहरुख खान की मैनेजर (Shahrukh Khan’s manager’s car) से किरण गोसावी (Kiran Gosavi) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं(Difficulties may increase) ।
दरअसल सामने आई सीसीटीवी फुटेज लोअर परेल का है, जिसमें अभिनेता शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी की ब्लू मर्सिडिस दिखाई दे रही है। बता दें कि क्रूज ड्रग्स केस में एसआईटी रिश्वत लेने के एंगल से भी जांच कर रही है। पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज से डडलानी और केपी गोसावी के बीच सौदा होने का शक गहराता जा रहा है।
दरअसल गोसावी पर आरोप है कि उन्होंने पैसे के बदले डडलानी से वादा किया था कि वो आर्यन खान को गिरफ्तारी से बचा लेगा। एसआईटी इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या गोसावी ने इस पूरे मामले में खुद को एनसीबी अधिकारी बताया था, क्योंकि उसकी एसयूवी पर ‘पुलिस’ लिखा है।
बता दें कि जल्द ही इस मामले में पूजा डडलानी का भी बयान पुलिस दर्ज करेगी। ड्रग्स केस में एक अन्य गवाह प्रभाकर सैल ने दावा किया था कि डडलानी, गोसावी, सैम डिसूजा के बीच 3 अक्टूबर को लोअर परेल में मुलाकात हुई थी। वहीं सैम डिसूजा ने खुद एक कारोबारी बताया था। यह मुलाकात आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद हुई थी।
सैल के दावे के बाद, पुलिस टीम ने उस इलाके के 10-15 सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फुटेज में पूजा डडलानी की नीली मर्सिडीस और गोसावी, डिसूजा की दो इनोवा मिली है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved