नई दिल्ली: बेल्जियम (Belgium) में एक महिला की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है. 100 फीट की उंचाई से गिरकर हुई मौत की ये खबर जिसने भी सुनी हैरान रह गया. दरअसल महिला का पति उसकी फोटो खींच रहा था, तभी ये हादसा हो गया. महिला का नाम जो स्नोक्स बताया जा रहा है जो अपने हस्बैंड के साथ लक्ज़मबर्ग (Luxembourg) में घूमने गई थी.
यूं गायब हो गई महिला
‘डेली मेल’ में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक 33 साल की जो स्नोक्स और उनके पति जोएरी जानसेन (Joeri Janssen) दोनों को घूमने फिरने का शौक था. इसी सिलसिले में अलग-अलग लोकेशंस में फोटोशूट कराया जाता था.
हादसे के दिन जो स्नोक्स एक ऊंची पहाड़ी पर खड़ी थी और पति उसकी तस्वीरें ले रहा था. इसी दौरान महिला के साथ हादसा हो गया. अचानक पैर फिसलने की वजह से वह 100 फीट की ऊंचाई से नीचे नदी (Ourthe River) में गिर गई.
पति को नहीं हुआ यकीन
अचानक सामने आए घटनाक्रम से हैरान परेशान पति ने फौरन इमरजेंसी सर्विस को कॉल किया. मौके पर पहुंची टीम को उसने बताया, ‘पत्नी फोटो खिंचवा रही थी, तभी उसने मुझे पीछे मुड़कर डॉग को देखने के लिए कहा. मैंने डॉग की ओर रुख किया और चंद सेकेंड पर जब पलटा तो देखा जो वहां नहीं थी. 5 सेकेंड से भी कम समय हुआ होगा, वो नीचे गिर गई थी. इस बीच मुझे उसकी आवाज़ तक नहीं सुनाई दी.’
स्थानीय पुलिस प्रशासन के मुताबिक महिला को बचाने की आस में वहां एक मेडिकल हेलीकॉप्टर भी ले जाया गया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. काफी मशक्कत के बाद जो का शव नदी से बरामद हुआ.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved