नई दिल्ली। आज सुबह जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब जम्मू-कश्मीर के नौशेरा के लिए रवाना हुए तो दिल्ली की सड़कों पर सुरक्षा के बेहद कम इंतजाम किए गए थे और इस दौरान ट्रैफिक भी नहीं रोका गया। पीएम मोदी का काफिला ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए आगे बढ़ रहा था। पीएम मोदी के काफिले की वजह से लोगों को दिक्कत न हो इस बात का ख्याल रखा गया।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा पहुंच गए हैं। यहां वे आज शाम जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे। वहीं नौशेरा पहुंचते ही प्रधानमंत्री मोदी ने ड्यूटी के दौरान देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी। बता दें कि जब से नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली है, वह हमेशा ही जवानों संग ही दिवाली का पर्व मनाते हैं।
2020 में लोंगावाला बॉर्डर पर जवानों के साथ मनाई थी दिवाली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2020 में राजस्थान के जैसलमेर में स्थित लोंगावाला बॉर्डर पर जवानों के साथ दिवाली मनाई थी। उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और सेना प्रमुख एमएम नरवणे भी साथ थे।
पीएम मोदी ने दी दिवाली की बधाई
दिवाली के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने लिखा कि दीपावली के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि यह प्रकाश पर्व आप सभी के जीवन में सुख, संपन्नता और सौभाग्य लेकर आए।
पीएम बनने के बाद जवानों के साथ ही मनाते हैं दिवाली
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved