img-fluid

दिवाली से पहले ही शहर में प्रदूषण का स्तर पहुंचा 500 पर

November 04, 2021

  • मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड शहर में पांच स्थानों पर कर रहा मॉनिटरिंग, दिवाली के दिनों के ध्वनि और वायु प्रदूषण के आंकड़ों की होगी समीक्षा

इंदौर। रोशनी और आतिशबाजी के त्योहार दिवाली पर होने वाले ध्वनि और वायु प्रदूषण (air pollution) पर मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Madhya Pradesh Pollution Control Board) (एमपीपीसीबी) द्वारा शहर में पांच स्थानों से देर रात तक नजर रखी जा रही है। इस दौरान दिवाली से पहले ही प्रदूषण (Pollution) का स्तर 500 तक पहुंचा है। इसे देखते हुए आशंका है कि आज रात यह और ऊपर जा सकता है। प्रदूषण (Pollution) की समीक्षा करने के लिए दिवाली के एक सप्ताह पहले से मॉनिटरिंग शुरू कर दी गई है, जो एक सप्ताह बाद तक जारी रहेगी।
एमपीपीसीबी (Madhya Pradesh Pollution Control Board) द्वारा शहर में प्रदूषण पर मॉनिटरिंग पर के लिए तीन मैन्युलअ स्टेशनों कोठारी मार्केट, सांवेर रोड और विजयनगर (Kothari Market, Sanwer Road, Vijaynagar) के साथ ही दो ऑटोमैटिक स्टेशन रीगल और पोलोग्राउंड (Regal, Pologround) से आंकड़े लिए जा रहे हैं। बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि ऑटोमैटिक स्टेशनों पर तो पूरे समय डेटा रिकार्ड होता है, वहीं मैन्युअल स्टेशनों पर इस दौरान अलग से अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। आम दिनों में ये सुबह और शाम को ही डेटा एकत्रित करते हैं, लेकिन दिवाली के दौरान यहां से सुबह से देर रात तक डेटा इकट्ठा किया जाएगा, ताकि ध्वनि और वायु प्रदूषण (air pollution) की सही जानकारी निकाली जा सके। इन आंकड़ों को एक सप्ताह पहले से लेकर दिवाली के दिन और एक सप्ताह बाद से तुलना की जाएगी, साथ ही इनकी तुलना पिछले सालों में दर्ज प्रदूषण से भी की जाएगी।

दिवाली से पहले ही बढऩे लगा प्रदूषण
ऑटोमैटिक स्टेशनों पर की जा रही मॉनिटरिंग को देखें तो सामने आ रहा है कि दिवाली से पहले ही शहर में प्रदूषण का स्तर बढऩे लगा है। कल रात को 12 बजे शहर में प्रदूषण के मुख्य घटक पीएम-2.5 (अति सूक्ष्म धूल कण जो सांस के माध्यम से शरीर में प्रवेश करते हैं) का अधिकतम स्तर 500 अंक तक पहुंचा। यह 100 तक ही सामान्य माना जाता है। सुबह से इसका औसत 180 से 200 के करीब चल रहा है।


ग्रीन पटाखों के नाम पर बिके सामान्य पटाखे
शहर में प्रदूषण को देखते हुए सामान्य पटाखों पर रोक लगाई गई है। लोगों को सिर्फ ग्रीन पटाखे जो कम प्रदूषण करते हैं, को ही जलाने की अनुमति दी गई है। इसके बाद भी शहर में धड़ल्ले से सामान्य पटाखे बेचे और खरीदे जा रहे हैं। इससे एक बार फिर शहर में प्रदूषण का स्तर बढऩे का खतरा भी बढ़ गया है।

Share:

Diwali: रामलला के दरबार पहुंचे CM योगी, अंत्योदय परिवार और संत धर्माचार्यों से भी करेंगे मुलाकात

Thu Nov 4 , 2021
लखनऊ। देश भर में दीपावली के उत्सव की धूम देखी जा रही है। प्रकाश के इस पर्व को हर कोई उल्लास के साथ मनाने में लगा हुआ है। गुरुवार को दिवाली के दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में राम लला के दर्शन करने के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने सूबे के कल्याण की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved