नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) (Central Board of Direct Taxes (CBDT)) ने वित्त वर्ष 2021-22 में एक अप्रैल से एक नवंबर, 2021 के बीच 91 लाख से अधिक करदाताओं को 1,12,400 करोड़ रुपये वापस (रिफंड) किए हैं।
आयकर विभाग ने बुधवार को ट्वीट करके जानकारी दी कि सीबीडीटी ने एक अप्रैल, 2021 से एक नवंबर, 2021 के बीच 91.30 लाख से अधिक करदाताओं को 1,12,489 करोड़ रुपये वापस किए हैं। विभाग के मुताबिक सीबीडीटी ने आयकर मद में 89,53,923 करदाताओं को 33,548 करोड़ रुपये वापस किए हैं। वहीं, कंपनी कर के अंतर्गत 1,75,692 करदाताओं को 78,942 करोड़ रुपये लौटाए हैं।
विभाग ने बताया कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के द्वारा वापस की गई राशि में 11,086.89 करोड़ रुपये के 58.22 लाख ‘रिफंड’ आकलन वर्ष 2021-22 के हैं। गौरतलब है कि सीबीडीटी आयकरदाताओं को समय-समय पर उनके दाखिल आईटीआर पर रिफंड जारी करता है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved