दमोह। सागर लोकायुक्त पुलिस की टीम (Sagar Lokayukta Police Team) ने बुधवार दोपहर में को योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करते हुये बाजार से नगर पालिका में पदस्थ एक कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
लोकायुक्त के मुताबिक, शासन की एक महत्वपूर्ण योजना में मृत्यु उपरांत उसके परिजनों को अनुग्रह राशि दी जाती है। स्थानीय निवासी हेमंत पुत्र बहादुर राज इस योजना के आवेदन किया था, लेकिन आवेदन स्वीकृति एवं भुगतान को लेकर नगर पालिका के श्रम विभाग में लिपिक मनोज तंतुवाय द्वारा 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही थी। पीडित हेमंत राज द्वारा इस संबध में लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत की गयी। लोकायुक्त निरीक्षक मंजू सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा बुधवार को आरोपित नपा कर्मी मनोज तंतुवाय को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपित के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।