• img-fluid

    Health Tips: कम उम्र में ही बूढ़ा बना देंगी आपकी ये बुरी आदतें, आज से बना लें इनसे दूरी

  • November 03, 2021

    डेस्क: वक्त के साथ हर रोज और पल हर किसी की उम्र बढ़ती है, और एक उम्र ही है जिसको बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है लेकिन हां वक्त के पहले आ रहे बुढ़ापे के इन लक्षणों को कम उम्र में आने से जरूर रोका जा सकता है. जैसे ही आपको फील होने लगे कि आप बुढ़ापे की ओर अग्रसर हो रहे हैं, कुछ चीजों को बदल देना चाहिए.

    हमारी दिनचर्या की कई खराबआदतों के कारण समय से पहले ही शरीर कमजोर पड़ने लगता है. हालांकि इससे बीमारी होने की भी आशंका होती है. झुर्रियां, बेजान त्वचा, बाल झड़ना व सफेद बाल की भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में कहा जाता है कि इन सबसे बचने के उपाए मौजूद है.

    ज्यादा मीठा खाना गलत : अगर आप बहुत ज्यादा मीठा खाने के शौकीन हैं, तो ये आपके लिए हानिकारक है. मीठा खाने से डायबिटीज होने का खतरा रहता है, इसके अलावा वजन भी बढ़ता है जो आपको उम्र से ज्यादा बढ़ा दिखाता है. झुर्रियों की समस्या का सामना करना पड़ता है, जिस कारण से आपकी उम्र भी ज्यादा दिखती है. ऐसे में मीठा से दूरी बनाना ही बेहतर होता है.

    पानी कम पीने की आदत बदलें : शरीर और स्किन को हेल्दी रखने के लिए प्रचुर मात्रा में पानी पीना बेहद आवश्यक होता है. पानी कम पीने से डिहाइड्रेशन की समस्या होने लगती है. यानी कि स्किन में बेहद रूखापन आना.थकाव महसूस होना.एक्सपर्ट अनुसार रोजाना 8-10 गिलास पानी का सेवन करने से शरीर में मौजूद विषैले पदार्थ बाहर निकल आते हैं. एक अच्छी स्किन के लिए पानी पीना बहुत जरूरी है.


    कम नींद लेना : कम उम्र में बूढ़े होने का एक कारण पूरी नींद ना लेना भी है. आम तौर ऐसा होता है कि लोग कई कई दिनों तक 5, 6 घंटे ही सोते हैं, जो स्किन के लिए हानिकारक होता है. दरअसल नींद दौरान हमारी मसल्स, सेल्स और स्किन गहराई से रिपेयर होते हैं जो शरीर को बेहत बनाती है. लेकिन अगर आप कम नींद लेती हैं तो स्किन समय से पहले ही बूढ़ी दिखाई देने लगती है.

    स्मोकिंग और ड्रिंक करने की आदत : अधिक मात्रा में स्मोकिंग और ड्रिंक करना भी शरीर को वक्त से पहने बूढ़ा बना देता है. इन दोनों में डिहाइड्रेशन होने से स्किन ड्राई होने लगती है. इससे समय से पहले ही चेहरे पर झुर्रियां नजर आने लगती है. ऐसे में इन दोनों चीजों से बेहद दूर रहना चाहिए.

    शारीरिक गतिविधि ना करना : अक्सर लोग कोई भी शारीरित गतिविधन नहीं करते हैं. यानी कि वह एक ही जगह पर बैठे रहना पसंद करते हैं. अगर आप जिम नहीं जाते हैं तो चलने-फिरने, उठने-बैठने, स्ट्रेचिंग, सीढ़ी चढ़ना आदि कामों को अपनी लिस्ट में शामिल कर लें. अगर आप लगातार बैठे रहेंगे तो इससे वजन बढेगा और स्किन पर असर पड़ेगा.

    जंक फूड अधिक खाना : जंक फूड लोगों को खाने में बहुत पसंद होता है क्योंकि ये खाने में बहुत टेस्टी लगता है मगर यह सेहत को नुकसान पहुंचाता है. जंक फूड के अधिक सेवल ने शरीर में कई तरह की बीमारियों का आगमन हो जाता है.इसके साथ ही चेहरे पर झुर्रियां पड़ने लगती है.ऐसे में आप डेली डाइट में हरी सब्जियां, सूखे मेवे, जूस आदि शामिल करें.

    Share:

    म्यांमार में रहना अब हुआ मुश्किल, अब तक 37,000 लोगों ने छोड़ा अपना घर

    Wed Nov 3 , 2021
    डेस्क: संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस की एक प्रवक्ता ने कहा है कि म्यांमा के उत्तर-पश्चिम में महिलाओं एवं बच्चों समेत करीब 37,000 लोग विस्थापित हुए हैं और कई लोग मौजूदा लड़ाई बढ़ने की आशंका के चलते अपना घर छोड़ भारत सहित अन्य देश चले गए हैं. महासचिव की सहायक प्रवक्ता फ्लोरेंसिया सोटो नीनो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved