• img-fluid

    भगवान शिव के बाल रूप की कहानी देखने को हो जाएं तैयार, इस दिन से शुरू हो रहा शो

  • November 03, 2021

    मुंबई: भारतीय टेलीविजन के बहुप्रतीक्षित मायथोलॉजिल शोज में से एक ‘बाल शिव’ (Bal Shiv) का प्रसारण एण्डटीवी पर 23 नवंबर 2021 से शुरू होने जा रहा है. यह शो हर सोमवार से शुक्रवार, रात 8 बजे प्रसारित होगा. यूं तो, भगवान शिव और उनके विभिन्न रूपों पर कई सारे शोज़ बने हैं, लेकिन यह एक ऐसी कहानी है जिसे भारतीय टेलीविजन पर पहले कभी नहीं दिखाया गया है और वह है उनके बाल रूप की कहानी.

    महादेव की अनदेखी गाथा को बड़े ही सटीक तरीके से दर्शाते इस शो में मां और बेटे, महासती अनुसूया और बाल शिव और उनके अनंत रिश्ते की पौराणिक कथा पेश की जायेगी. भगवान शिव को अनंत और अजन्मा माना जाता है. हालांकि, उन्होंने कई अवतार लिये हैं, लेकिन कभी भी बचपन और मां के प्यार का अनुभव नहीं किया था. देवी पार्वती से विवाह के बाद, महादेव, देवी पार्वती की इच्छा पूरी करने के लिये बाल रूप ले लेते हैं. वे महासती अनुसूया के आज्ञाकारी पुत्र बन जाते हैं.

    जी स्टूडियो द्वारा निर्मित, ‘बाल शिव’ में आन तिवारी (बाल शिव), मौली गांगुली (महासती अनुसूया), सिद्धार्थ अरोड़ा (महादेव), शिव्या पठानिया (देवी पार्वती), कृप कपूर सूरी (असुर अंधक), प्रणीत भट्ट (नारद मुनि), दानिश अख्तर सैफी (नंदी), दक्ष अजीत सिंह (इंद्रा), अंजिता पूनिया (इंद्राणी), रवि खानविलकर (आचार्य दंडपानी), पल्लवी प्रधान (मैना देवी), प्रमुख कलाकारों में शामिल हैं.


    बाल शिव का किरदार निभा रहे आन तिवारी कहते हैं, ‘मैं बाल शिव की भूमिका निभाने के लिए बहुत उत्साहित हूं. महादेव के बाल रूप को निभाना एक ड्रीम रोल रहा है और मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को इसे देखने में उतना ही मजा आएगा, जितना मुझे इस किरदार को निभाने में आया है.’

    महासती अनुसूया का किरदार निभाने के बारे में मौली कहती हैं, ‘जब से मैंने इस किरदार को करने का फैसला किया है, तब से मेरे बहुत सारे फैन्स और परिवार के लोग उत्साहित हैं. मैं उनके उत्साह को महसूस कर सकती हूं और मुझे कहना होगा कि मैं भी उतनी ही रोमांचित और खुश हूं. इस शो का हिस्सा बनने के लिये महासती अनुसूया के रूप में मेरी भूमिका पहले की भूमिका से बेहद अलग है. वह ममता और दृढ़ संकल्प का सही संतुलन है. गुरुकुल की प्रधानाध्यापक के रूप में, अनुसूया अपने सभी बच्चों की देखभाल अपने बच्चों की तरह करती है, उन्हें अपने ज्ञान का सबसे बेहतर पहलू सिखाती हैं और उन्हें अनुसाशन सिखाती हैं.’

    प्रीमियर को लेकर खुश हैं सिद्धार्थ
    भगवान शिव का किरदार निभा रहे सिद्धार्थ अरोड़ा, कहते हैं, ’23 नवंबर को शो के प्रीमियर को लेकर हम सभी बहुत खुश हैं. मेरा यह पक्का विश्वास है कि कोई भी भगवान शिव की भूमिका नहीं चुनता है और यह उनके पास आशीर्वाद के रूप में आता है. जाहिर तौर पर, भगवान शिव के किरदार को निभाने के लिये चुने जाने पर मैं धन्य महसूस कर रहा हूं.


    दर्शकों ने पहले जो देखा है, यह उस तरह का पारंपरिक चित्रण नहीं है और उनके लिये यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा. देवी पार्वती का किरदार निभा रही शिव्या पठानिया कहती हैं, ‘हर नवविवाहित महिला की तरह, देवी पार्वती भी अपने जीवन के नये चरण से सामंजस्य बिठाती नजर आयेंगी. शुरू में, वह कुछ मांगें करती हैं और उनके मन में कुछ आशंकाएं भी होती हैं, लेकिन आखिरकार, उन्हें कैलाश का वास्तविक स्वरूप समझ आ जाता है. यह वास्तव में एक चुनौतीपूर्ण भूमिका है और मुझे उम्मीद है कि मैं इसे बेहतर तरीके से निभा पाऊंगी.’

    प्रणीत भट्ट क्या बोले
    नारद मुनि का किरदार निभा रहे प्रणीत भट्ट कहते हैं, ‘नारद मुनि एक बहुत ही कूटनीतिक चरित्र हैं और इसे इस तरह निभाना और उस बारीक रेखा को बनाये रखना कि यह अंत में नकारात्मक किरदार ना लगे, बहुत आसान नहीं है. सौभाग्य से मेरे लिये, मेरा पौराणिक किरदार निभाने का अनुभव काम आया और इसे निभाना सहज रहा. लेकिन, असली जज तो दर्शक हैं, उम्मीद है कि वे हमें अपना प्यार और सपोर्ट देंगे.’

    कृप कपूर ने कही ये बात
    असुर अंधक का किरदार निभा रहे कृप कपूर सूरी कहते हैं, ‘अंधक शक्तिशाली, उग्र और खतरनाक है और असुर अंधक के अपने किरदार के साथ, मेरा लक्ष्य दर्शकों के मन में इन भावनाओं को जगाना है. जब लोग मुझसे और मेरी उपस्थिति से डरते हैं तो मैं कह सकता हूं कि मैं मैंने अपना काम सही किया है. पूरी टीम ने अपने किरदारों को परफेक्ट करने के लिये कड़ी मेहनत की है. असली परीक्षा 23 नवंबर को होगी और हमारा लक्ष्य इसे अच्छी तरह पास करना है’.

    Share:

    सहकारी संस्थाओं को सशक्त करने में जुटा है सहकारिता मंत्रालय: अमित शाह

    Wed Nov 3 , 2021
    नई दिल्ली। केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह (Union Cooperation Minister Amit Shah) ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में सहकारिता मंत्रालय (ministry of cooperatives) सभी सहकारी संस्थाओं को सशक्त कर इसका लाभ नीचे तक पहुंचाने हेतु संकल्पित है। शाह ने इंडियन फार्मर्स फ़र्टिलाइज़र को ऑपरेटिव (इफको) के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved