img-fluid

IND vs AFG: रवींद्र जडेजा ने बरसाए छक्के, अफगानिस्तान की अब खैर नहीं

November 03, 2021

डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए अभी तक टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में कुछ भी सही नहीं गया है. न तो कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) टॉस जीत पाए हैं और न बल्लेबाज रन बना पाए हैं. न गेंदबाज विकेट ले पाए हैं. फील्डिंग में भी कमाल नहीं दिखा है तो ओपनर भी नाकाम रहे हैं. मिडिल ऑर्डर भी फेल रहा है और फिनिशर भी खामोश हैं.

ऐसे में अब बाकी बचे हुए तीन मैचों में इज्जत का सवाल आ गया है. टीम इंडिया को 3 नवंबर को अब अफगानिस्तान का सामना करना है. यह मैच दिलचस्प हो सकता है. इसके लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पूरी जान लगा रखी है. भारतीय टीम के ऑलराउंडर और फिनिशर की भूमिका में खेल रहे रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने मैच से पहले अपनी तैयारी से अफगान टीम को एक तरह से चेतावनी दे दी है.

रवींद्र जडेजा ने मैच से पहले बैटिंग में खूब पसीना बहाया. नेट्स में उन्होंने लंबे शॉट लगाने पर ध्यान दिया और तगड़े शॉट लगाए भी. बीसीसीआई ने रवींद्र जडेजा की बैटिंग प्रैक्टिस का वीडियो भी पोस्ट किया है. इसमें वे सभी बल्लेबाजों की धुनाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं. गेंद जब उनके बल्ले से टकराती है तो कमाल की आवाज आती है और गेंद बाउंड्री से पहले रुकती ही नहीं.


इस दौरान जडेजा ने थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट के सामने अभ्यास किया तो रोहित शर्मा की गेंदों को भी खेला और सब पर करारे शॉट लगाए. इस दौरान उन्होंने सामने की तरफ काफी शॉट लगाए. इस पर गेंदबाज कई बार खुद को बचाते हुए दिखे. बीसीसीआई ने भी इन शॉट्स की तारीफ की. वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘क्या हिटिंग है रवींद्र जडेजा.’

कीवी टीम के खिलाफ फॉर्म में दिखे थे जडेजा
रवींद्र जडेजा ने अभी तक टी20 वर्ल्ड कप के दो मैचों में कोई खास काम नहीं किया है. बॉलिंग में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला है तो बैटिंग भी रन नहीं बने हैं. पाकिस्तान के खिलाफ वे 13 रन बना सके थे. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में जडेजा ने नाबाद 26 रन बनाए थे. इस मुकाबले में उन्होंने ही टीम इंडिया को 100 रन के पार पहुंचाया था. उन्होंने आखिरी ओवरों में कुछ कमाल के शॉट लगाए थे.

जडेजा ने हाल ही में आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए फिनिशर की भूमिका निभाई थी. यहां उन्होंने कमाल की बैटिंग की थी. इस दौरान आरसीबी के खिलाफ एक मैच में 37 रन बटोरे थे. फिर केकेआर के खिलाफ मैच में भी उन्होंने अपनी तगड़ी बैटिंग से सीएसके को जीत दिलाई थी. अब देखना होगा कि अफगानिस्तान के खिलाफ बैटिंग आने पर जडेजा कैसा खेल दिखाते हैं.

Share:

2022 में भाजपा के खिलाफ हवाएं चलेंगी - चिदंबरम

Wed Nov 3 , 2021
नई दिल्ली। उपचुनाव (By election) के नतीजों (Results) से उत्साहित कांग्रेस नेता (Congress leader) पी. चिदंबरम (P. Chidambaram) ने कहा कि 2022 में भाजपा के खिलाफ हवाएं चलेंगी (Winds will blow against BJP in 2022) । उन्होंने ट्विटर पर कहा, “30 सीटों के लिए हुए विधानसभा उपचुनावों के परिणामों का एक विचारोत्तेजक विश्लेषण दिया गया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved