• img-fluid

    CM चन्नी का बड़ा ऐलान- कांग्रेस का ‘हाथ’ थामेंगे प्रशांत किशोर, पंजाब चुनाव में तय करेंगे पार्टी की रणनीति

    November 03, 2021

    पंजाब: पश्चिम बंगाल के बाद अब पंजाब की राजनीति में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की एंट्री होने जा रही है. ममता बनर्जी से खुद को अलग करने के बाद प्रशांत किशोर अब कांग्रेस के लिए आगामी विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति तैयार करते नजर आएंगे. इस बात की जानकारी पंजाब के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने दी है. उन्होंने पार्टी नेताओं के बातचीत के दौरान कहा कि प्रशांत किशोर जल्द ही बतौर रणनीतिकार पार्टी से जुड़ेंगे.

    चन्नी ने बताया कि पार्टी आलाकमान ने उनसे चुनावी रणनीति को प्रशांत किशोर के साथ साझा करने को कहा है. दरअसल, देर रात पंजाब के तमाम विधायकों के साथ मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बैठक की. इस दौरान चरणजीत सिंह चन्नी तमाम विधायकों और कैबिनेट मंत्रियों को ये बताते हुए देखे गए कि प्रदेश कांग्रेस ऑब्जर्वर हरीश चौधरी के मुताबिक जल्द ही प्रशांत किशोर को भी इंट्रोड्यूस किया जाएगा.

    विधानसभा चुनावों के बाद कांग्रेस के साथ आने वाले थे प्रशांत
    हालांकि, इससे पहले खबरें आईं थीं कि प्रशांत किशोर आगामी विधानसभा चुनावों के बाद कांग्रेस का दामन थामेंगे. लेखक रशीद किदवई ने एक लेख के माध्यम से दावा किया था कि प्रशांत किशोर की कांग्रेस में एंट्री आने वाले 5 विधानसभा चुनावों के बाद ही संभव है. साथ ही उन्होंने इस मुद्दे पर गांधी परिवार द्वारा सहमती जताए जाने की बात भी कही थी.


    किदवई ने अपने लेख में यह भी बताया था कि प्रशांत किशोर ने भी विधानसभा चुनावों के बाद ही वो कांग्रेस के साथ जुड़ेंगे. ये बैठक विधायकों के द्वारा जनता के लिए सीएम चन्नी के द्वारा की जा रही घोषणाओं का शुक्रिया कहने के लिए बुलाई गई थी. इस बैठक में सीएम विधायकों को बता रहे थे कि आने वाले वक्त में चुनावों के मद्देनजर और क्या-क्या किया जाना है.

    अधीर ने कहा- प्रशांत किशोर मोदी के एजेंट
    चन्नी द्वारा प्रशांत किशोर को कांग्रेस खेमें में शामिल किए जाने की बात ऐसे समय पर कही गई है जब कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने रणनीतिकार प्रशांत पर करारा हमला बोला है. बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने बुधवार को तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रशांत किशोर को भी आड़े हाथों लिया.

    चौधरी ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एजेंट तक बता डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी कांग्रेस को नीचा दिखाकर बीजेपी की मदद कर रही हैं. चौधरी ने कहा, ‘ममता बनर्जी कांग्रेस को नकार कर बीजेपी की मदद कर रही हैं. उस व्यक्ति को जानने का प्रयास करें, जिनका नाम प्रशांत किशोर है. प्रशांत किशोर मोदी के एजेंट हैं. प्रशांत किशोर बीजेपी के एजेंडे को लागू करने के लिए काम कर रहे हैं.’

    Share:

    by-election की जीत पर मुख्यमंत्री का 51 किलो की फूलमाला से किया गया अभिनंदन

    Wed Nov 3 , 2021
    पटना। बिहार विधानसभा (bihar assembly) के दो सीटों (two seats of ) पर हुए उपचुनाव (by-election) को लेकर जैसे नतीजे सामने आए हैं, उसके बाद राजग में जश्न का माहौल है। दोनों सीटों पर जिस तरह से राजद को जदयू ने पटखनी दी है, राजद की बोलती बंद हो गयी लेकिन इस जीत के बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved