भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के सर संघचालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) इसी महीने तीन दिन के प्रवास पर ग्वालियर में रहेंगे। भागवत यहां शिवपुरी लिंक रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर केदारधाम में आयोजित प्रांतीय स्वर साधक संगम (घोष शिविर) में जुटने वाले स्वयंसेवकों को मार्गदर्शन देने आने वाले हैं। 25 नवंबर से शुरू होने वाला यह घोष शिविर चार दिन तक चलेगा। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) मध्य भारत प्रांत द्वारा चार दिवसीय प्रांतीय स्वर साधक संगम घोष शिविर का आयोजन 25 नवंबर से ग्वालियर में सरस्वती शिशु मंदिर केदारधाम शिवपुरी लिंक रोड पर किया आएगा। शिविर का समापन 28 नवंबर को होगा।
प्रांतीय शिविर के आयोजन के संबंध में रविवार की सुबह स्थल का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्वालियर विभाग सह संघचालक अशोक पाठक एवं अन्य अधिकारियों ने विधि-विधान से स्थल का भूमिपूजन किया। भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रांतीय एवं जिला के अधिकारी पदाधिकारी एवं उपस्थित रहे।
28 को होगा शिविर का समापन
शिविर के समापन स्थानीय कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में होगा। भागवत इस कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। इस वजह से स्टेडियम की किलेबंदी 25 नवंबर से ही हो जाएगी। यानि यहां पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी जाएगी। इस शिविर में देशभर के चुनिंदा लोग शामिल होंगे। कार्यक्रम को देखते हुए संघ के पदाधिकारी कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में व्यवस्थाओं को देखने के लिए सोमवार को पहुंचे। काफी देर तक संघ पदाधिकारियों ने स्टेडियम का मौका मुआयना किया। कार्यक्रम को स्थानीय संघ कार्यकर्ता सौरभ कॉर्डिनेट कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved