ग्लासगो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और उनके इजरायली समकक्ष नफ्ताली बेनेट (Naftali Bennett) के बीच मंगलवार को पहली औपचारिक बैठक हुई. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच एक हल्का-फुल्का पल तब आया जब बेनेट ने पीएम मोदी से कहा कि वह इजरायल में काफी पॉपुलर (Most Popular) हैं और वह उनकी पार्टी में शामिल हो जाएं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ग्लासगो में COP26 जलवायु शिखर सम्मेलन (Climate Summit) से इतर इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट (Naftali Bennett) के साथ मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की और मॉर्डन टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के बारे में विचारों का आदान-प्रदान किया. जलवायु सम्मेलन के दौरान सोमवार को संक्षिप्त बातचीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी और बेनेट की पहली औपचारिक मुलाकात हुई.
भारत का दौरा करेंगे पीएम बेनेट
पीएम मोदी और बेनेट के बीच यह मुलाकात विदेश मंत्री एस. जयशंकर के पिछले महीने इजरायल दौरे के दौरान मोदी की ओर से इजरायल के प्रधानमंत्री को भारत आने का न्योता देने के बाद हुई है. इजरायली मीडिया की खबरों के मुताबिक इस साल जून में प्रधानमंत्री बने बेनेट के अगले साल भारत की यात्रा करने की संभावना है.
जुलाई 2017 में प्रधानमंत्री मोदी की इजरायल की ऐतिहासिक यात्रा ने भारत और इजरायल के द्विपक्षीय संबंधों को एक रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाया था. तब से, दोनों देशों के बीच संबंध नॉलेज बेस्ड साझेदारी के विस्तार पर केंद्रित हैं, जिसमें ‘मेक इन इंडिया’ पहल को बढ़ावा देने सहित इनोवेशन और रिसर्च में सहयोग शामिल है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved