काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) में एक सैन्य अस्पताल के प्रवेश द्वार पर छह हमलावरों ने मंगलवार को एक विस्फोट (Explosion at the entrance of military hospital) किया और अस्पताल में घुसने की कोशिश की, लेकिन तालिबान के सुरक्षा कर्मियों (Taliban security personnel) ने उन्हें पीछे धकेल दिया. तालिबान के रक्षा मंत्रालय (Taliban Defense Ministry) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि काबुल के 10वें जिले में स्थित सरदार मोहम्मद दाऊद खान अस्पताल पर किए गए हमले में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है और 16 अन्य जख्मी हुए हैं.
हालांकि स्थानीय खबरों के मुताबिक इस हमले में 19 लोगों की मौत (19 people died) होने की खबर है, जबकि 50 लोग जख्मी हुए हैं. इस हमले की जिम्मेदारी फौरन किसी भी संगठन ने नहीं ली है. यह अगस्त में तालिबान के अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज़ होने का बाद अबतक का सबसे दुस्साहसी हमला है. पहले के हमलों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने ली है जो तालिबान के दुश्मन हैं.
मृतकों में तालिबान के लड़ाके भी शामिल
उन्होंने कहा कि मृतकों में तालिबान के लड़ाके शामिल हैं, लेकिन हताहत हुए ज्यादातर लोग आम नागरिक हैं. तालिबान ने अस्पताल पर नियंत्रण हासिल कर लिया है. शहरवासियों ने इलाके में दो धमाके होने और गोलियां चलने की आवाज़ सुनी है. वजीर अकबर खान अस्पताल के निदेशक सैयद अब्दुल्ला अहमदी के कहा कि उनके अस्पताल में तीन शवों और सात घायलों को लाया गया है. वहीं नौ अन्य को अफगानिस्तान आपात अस्पताल ले जाया गया है. हाल के हफ्तों में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने कई हमलों को अंजाम दिया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved