मुंबई: भारतीय शेयर बाजारों (Stock Markets) में धनतेरस पर आज (2 नवंबर 2021) को मामूली गिरावट देखने को मिली. बंबई शेयर बाजार (BSE) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 109.40 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 60,029.06 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सजेंच (NSE) का निफ्टी (Nifty) भी आज 40.70 अंक यानी 0.23 फीसदी की मामूली कमी के साथ 17,889.00 के स्तर पर बंद हुआ. शेयर बाजारों के लाल निशान में बंद होने के बाद भी आज बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक्स में तेजी दर्ज की गई.
निफ्टी बैंक 40 हजार के करीब पहुंचा
निफ्टी बैंक और ऑटो के शेयरों में आज तेजी दर्ज की गई है. निफ्टी बैंक 174.65 अंक की बढ़त के साथ 39,938.40 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी ऑटो में 0.88 फीसदी यानी 100.30 अंक की तेजी दर्ज की गई और ये 11521.30 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी आईटी 112.65 अंक घटकर 35177.30 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं, बीएसई स्मॉलकैप में आज तेजी का रुख देखने को मिला. ये 1.11 फीसदी यानी 312.65 अंक बढ़कर 28,605.70 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि बीएसई मिडकैप 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 25,860.41 अंक पर बंद हुआ.
इन स्टॉक्स में दर्ज की गई तेजी
बीएसई के सेंसेक्स में आज मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) का स्टॉक टॉप गेनर (Top Gainer) रहा. कंपनी के शेयर में 2.31 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. इसके अलावा टाइटन कंपनी (Titan Company) के शेयर में 1.98 फीसदी, एनटीपीसी (NTPC) के शेयर में 1.75 फीसदी, एसबीआई (SBI) में 1.16 फीसदी और लार्सन (Larsen) के शेयर में 1.13 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.
किन स्टॉक्स में आई गिरावट
सेंसेक्स में आज टाटा स्टील (Tata Steel) का स्टॉक टॉप लूजर (Top Looser) रहा. कंपनी के शेयर में 3.75 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा ग्रासिम (Grasim) में 2.51 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) के स्टॉक 2.34 फीसदी, टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयर 2.07 फीसदी और हिंडाल्को (Hindalco) के स्टॉक्स 2.04 फीसदी लुढ़के. भारत के अलावा एशियाई बाजारों में हॉन्ग कॉन्ग का हेंगसेंग, चीन का शंघाई कंपोजिट और टोक्यो का शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुए. वहीं, यूरोपीय बाजारों में आज मिलाजुला रुख रहा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved