नई दिल्ली। मेक इन इंडिया के तहत भारतीय सशस्त्र बलों को आधुनिक बनाने के लिए रक्षा अधिग्रहण परिषद ने मंगलवार को 7,965 करोड़ की कई परियोजनाओं को मंजूरी दी। न्यूज एजेंसी एएनआई ने रक्षा मंत्रालय के हवाले से लिखा कि भारतीय सेना ने भारत में डिजाइन और निर्माण होने वाली परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इसका उद्देश्य भारतीय सशस्त्र बलों का आधुनिकीकरण करना है।
इन परियोजनाओं को दी गई मंजूरी
रक्षा अधिग्रहण परिषद की ओर से जिन परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। उसमें 12 लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर, शॉट रेंज हन माउंट, फायर कंट्रोल सिस्टम, डोर्नियर एयरक्राफ्ट का मिड लाइफ अपग्रेडेशन शामिल है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved