• img-fluid

    जब एक महिला ने सरेआम कर दी Katrina Kaif की बेइज्जती, दोनों के बीच जमकर हुई बहसबाजी

  • November 02, 2021

    नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस Katrina Kaif इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर काफी चर्चा में हैं. खबर है कि एक्ट्रेस जल्द ही एक्टर विक्की कौशल संग सात फेरे लेंगी. लेकिन विक्की और कैटरीना की तरफ से इस खबर को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है. अब ये खबर अफवाह है या सच यह तो आना वाला वक्त बताएगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसी वाकये से रूबरू करवाएंगे, जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे.

    आज हम आपको बताएंगे कि कैसे कैटरीना को एक महिला ने बीच लताड़ दिया था और एक्ट्रेस देखती रह गई थीं. एक पुराने वायरल वीडियो में एक महिला कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का वीडियो बनाती दिख रही है. उस महिला ने अंग्रेजी में कहा कि हम तुम्हारे साथ अपनी फोटो नहीं खिंचवाना चाहते. इस पर कैटरीना कहती हैं कि आपको यह सब नहीं करना चाहिए.


    हम अपने शो की वजह से बहुत थक गए हैं. इस पर महिला कहती है कि तुम्हारे अंदर एक बेहतर ऐटीट्यूड होना चाहिए. इस पर कैटरीना कहती हैं कि हमारा शो बहुत लंबा था. महिला ने फिर पलटवार किया और कहा कि तुम अपने आप को एक्टर कहती हो और उम्मीद करती हो कि लोग तुम्हें प्यार करें.

    https://youtu.be/AOaq94xhxEk

    अगर तुम चाहती हो कि लोग तुम्हें प्यार करें तो अपने एटीट्यूड को सुधारो. कैटरीना उस महिला को चुप होने के लिए कहती हैं. महिला भी जवाब देते हुए कहती है कि मैं तुम्हारी कोई पब्लिक प्रॉपर्टी नहीं हूं, मुझे चुप होने के लिए मत बोलो. इतना सब कुछ होने के बाद कैटरीना (Katrina Kaif) बड़े आराम से फैंस के साथ तस्वीरें खिंचवाने लग जाती हैं. देखते ही देखते लोग कैटरीना (Katrina Kaif) को घेर लेते हैं.

    यह सब देख महिला फिर चिल्लाती है, हम सिर्फ सलमान खान का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन कैटरीना कैफ लगातार फोटो खिंचवाती रहती हैं और फिर कैटरीना वहां से चली जाती हैं. वीडियो देखकर लग रहा है कि वो महिला कैटरीना के साथ फोटो खिंचवाना चाहती थी लेकिन वो ऐसा कर नहीं पाई और फिर गु्स्से में आकर कैटरीना से बहस कर देती है.

    Share:

    4 दिन पहले हुई थी शादी, रविवार को सूटकेस में मिली दुल्हन की डेड बॉडी; पति गिरफ्तार

    Tue Nov 2 , 2021
    लंदन: ब्रिटेन में एक महिला (British Woman) की शादी के चार दिन बाद ही हत्या (Murder) हो गई. महिला का शव पुलिस को सूटकेस में मिला. इस संबंध में महिला के पति (Husband) को गिरफ्तार कर लिया गया है. माना जा रहा है कि उसी ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसका शव घर से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved