• img-fluid

    जोड़ों के दर्द की समस्‍या से पाना चाहते हैं छुटकारा तो अपनाएं ये घरेलू उपाय, मिलेगी राहत

  • September 30, 2024

    बढ़ती उम्र के व्‍यक्ति को कई बीमारियां(diseases) जकड़ लेती है उन्‍ही में से एक बीमारी जोड़ो में दर्द है । बुढ़ापे की यह बड़ी कष्टदायक बीमारी है। इससे बुजुर्गों को चलने-फिरने में दिक्कत होती है, जिससे बॉडी में कई और परेशानियां हो जाती है। आमतौर पर जब जोड़ों के बीच कार्टिलेज (cartilage) की कमी हो जाती है, तो यह बीमारी होती है। इसमें हड्डी एक-दूसरे के साथ घिसने लगती है। सामान्यतया दर्द में लोग पेन किलर (pain killer) लेते हैं, लेकिन यह दर्द को कुछ देर के लिए कम कर सकता है, इसका इलाज नहीं कर सकता।

    सर्दियों के मौसम में जोड़ों के दर्द (joint pain) की समस्या ज्यादातर लोगों में बढ़ जाती है। सालों पहले लगी हुई गुम चोट के कारण भी सर्दी के मौसम में जोड़ों का दर्द हो सकता है। यह किसी भी उम्र में हो सकता है। चूंकि जोड़ों के दर्द में कोई एलोपैथिक दवाई नहीं है, इसलिए इसमें घरेलू नुस्खे बड़े काम आते हैं। हेल्थलाइन की खबर के अनुसार इस बीमारी में कुछ घरेलू नुस्खे फायदेमंद हो सकते हैं। अगर आप भी इससे परेशान हैं, तो यहां बताए जा रहे घरेलू नुस्खों को आजमाएं।

    जोड़ों के दर्द में घरेलू नुस्खे
    प्लांट बेस्ड पौंधों से प्राप्त भोजन में जोड़ों के दर्द को कम करने की क्षमता होती है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी इंफ्लामेटरी(Antioxidants and Anti Inflammatory) गुए पाए जाते हैं। इससे सूजन कम होती है, जिससे दर्द कम होने लगता है।

    नियमित रूप से भोजन में हल्दी की पर्याप्त मात्रा मिलाने से जोड़ों को दर्द कम हो जाता है। हल्दी में एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लामेटरी दोनों गुण मौजूद होते हैं, जो जोड़ों के बीच बनी सूजन को खत्म करते हैं।

    अन्नास (pineapple) में भी जोड़ों के दर्द को कम करने की शक्ति होती है। अन्नास में ब्रोमेलेन (bromelain) कंपाउंड पाया जाता है। यह एक एंजाइम (enzymes) है जो प्रोटीन को तोड़ने के काम आता है। जोड़ों के दर्द को कम करने के लिए इस एंजाइम की महत्वपूर्ण भूमिका है।



    अखरोट (Walnut) गिरी को पानी में भिगोकर सुबह खाली पेट खाने से जोडों के दर्द से छुटकारा मिलता है। दो महीने लगातार बादाम गिरी के सेवन से गठिया का रोग ठीक हो सकता है।

    दस कलियां लहसुन (Garlic) की 100 ग्राम पानी या दूध में मिला कर पीने से जोड़ों के दर्द में जल्दी से आराम मिल सकता है।

    नींबू, संतरा भी जोड़ों के दर्द को कम कर सकता है। इनमें विटामिन सी पाया जाता है, जो इम्युन सिस्टम को मजबूत करता है। यह जोड़ों के दर्द के लिए भी फायदेमंद है।

    नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें । कोई भी सवाल या परेशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें।

    Share:

    क्‍या खाना खाने के बाद टहलने से पाचन रहता है दुरूस्‍त? देखें क्‍या कहता है शोध

    Mon Sep 30 , 2024
    नई दिल्ली। बेहतर स्वास्थ्य (better health) और संपूर्ण फिटनेस के लिए खाना खाने के बाद कम से कम आधा घंटा टहलना जरूरी है। वॉक ना सिर्फ वज़न को कंट्रोल (weight control) करती है, बल्कि संपूर्ण हेल्थ का ध्यान रखती है। यह एक ऐसी कॉर्डियक एक्सरसाइज (cardiac exercise) है जो हमारे दिल की सेहत का भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved