img-fluid

धनतेरस के दिन सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल, खरीदनें से पहले देखें आज के नये भाव

November 02, 2021

भारतीय सर्राफा बाजार (Indian bullion market) में धनतेरस के दिन एक बार फिर सोने-चांदी (gold and silver) की कीमतों में उछाल आया है। बीते दिन की तुलना में सोना-चांदी के भाव में मामूली तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक आज (02 नवंबर 2021) यानी धनतेरस (Dhanteras) के दिन 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट 47904 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है, जो सोमवार शाम को 47754 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं, चांदी भी महंगी हुई है। चांदी का भाव 64402 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है, जो बीते दिन शाम को 64196 रुपये प्रति किलो था। हालांकि, बीते कारोबारी सप्ताह के मुकाबले सोना-चांदी अब भी सस्ता है।

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जारी लेटेस्ट कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है। ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के होते हैं। IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है। बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं।



Gold and Silver Rate: सोने-चांदी का आज का भाव 

शुद्धता मंगलवार सुबह का भावमंगलवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम)99947904
सोना (प्रति 10 ग्राम)99547712
सोना (प्रति 10 ग्राम)91643880
सोना (प्रति 10 ग्राम)75035928
सोना (प्रति 10 ग्राम)58528024
चांदी (प्रति 1 किलो)99964402

सोमवार की तुलना में कितना महंगा हुआ सोना-चांदी
सोमवार के मुकाबले ृमंगलवार सुबह के समय 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने के रेट में 150 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त दर्द की गई। वहीं, चांदी के भाव में 206 रुपये प्रति किलोग्राम की भारी बढ़ोतरी हुई है।

जानकारों के अनुमान के मुताबिक, सोना-चांदी के रेट में अभी उतार-चढ़ाव का सिलसिला लगातार देखने को मिल सकता है। बता दें कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड की ज्वेलरी नहीं बनती है।आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है।

Share:

दीपावली से पहले CM योगी की बड़ी सौगात, आज से मिलेगा फाइबर युक्त LPG सिलेंडर

Tue Nov 2 , 2021
लखनऊ: दीपावली (Diwali) से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अपने सरकारी आवास पर इंडियन ऑयल के नये युग के कम्पोजिट सिलिंडर (Composite Cylinder) का शुभारम्भ किया. उन्होंने इस कम्पोजिट सिलिंडर के लिए इंडियन ऑयल को बधाई देते हुए कहा कि इस सिलिंडर से जनता को एक नया विकल्प मिलेगा. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved