• img-fluid

    फिलीपीन:सैनिकों की झड़प में एक विद्रोही नेता मारा गया

  • November 02, 2021

    मनीला। फिलीपीन के दक्षिणी बुकिडन प्रांत(Philippine’s Southern Buchidan Province) में शनिवार को हुई सैनिकों की झड़प में एक विद्रोही नेता को मार गिराया(A rebel leader was killed in a clash of soldiers)। फिलीपीन की सेना(philippine army) के एक जनरल ने यह जानकारी दी। सेना के चौथे इन्फैंट्री डिवीजन के कमांडर मेजर जनरल रोमियो ब्राउनर(Commander Major General Romeo Brower) ने कहा कि न्यू पीपुल्स आर्मी (एनपीए) के कमांडर जॉर्ज मैडलोस (ओरिस) को इंपासुगोंग शहर में करीब 30 मिनट तक चली इस गोलीबारी में मार गिराया।


    समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सेना ने कहा कि हत्या और डकैती के आरोपों का सामना कर रहे मैडलोस एनपीए के नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट का कमांडर और प्रवक्ता थे, जो वामपंथी समूहों का एक संगठन है। ब्राउनर ने कहा कि लड़ाई में एक अन्य विद्रोही भी मारा गया है। सेना ने संघर्ष स्थल से एक एम14 राइफल, एक केजी9 राइफल और कई अधिक मात्रा में गोला बारूद भी बरामद किया है।
    एनपीए के विद्रोही 1969 से सरकार से लड़ रहे हैं। वे अपने हमलों को ग्रामीण इलाकों में केंद्रित करते हैं और सेना के साथ छोटे पैमाने पर झड़पें करते हैं। फिलीपीन के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने 2016 में सत्ता में आने पर दशकों पुराने उग्रवाद को समाप्त करने के लिए वार्ता फिर से शुरू की थी, लेकिन यह बेनतीजा निकली।

    Share:

    बदल गया फैजाबाद रेलवे स्‍टेशन का नाम, अधिसूचना के बाद मिला यह नया नाम

    Tue Nov 2 , 2021
    अयोध्‍या । फैजाबाद रेलवे स्‍टेशन (Faizabad Railway Junction) का नाम अब अयोध्‍या कैंट (Ayodhya Cantt) होगा. अब ये आधिकारिक हो गया है. इस बारे में आधिकारिक अधिसूचना भी जारी हो चुकी है. फैजाबाद रेलवे स्‍टेशन बदला जाएगा, इस बात का ऐलान राज्‍य के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की ओर से हुआ था. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved