भोपाल। प्रदेश सरकार 1 नवंबर को हर साल राज्य का स्थापना दिवस समारोह आयोजित करती है। जिसमें विपक्ष के नेताओं को आमंत्रित किया जाता है, लेकिन इस बार स्थापना दिवस समारोह में अलग स्थिति देखने को मिली है। इस बार नेता प्रतिपक्ष को मंच पर बोलने का मौका दिया गया है। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष को समारोह में आमंत्रित जरूर किया जाता था, लेकिन बोलने का मौका नहीं मिलता था। शिवराज ने कमलनाथ को न सिर्फ स्थापना दिवस समारोह में माइक भी प्रदान किया, बल्कि दोनों नेताओं के बीच केमिस्ट्री भी देखने को मिली।
खास बात यह है कि नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने स्थापना दिवस समारोह में सरकार की एक भी आलोचना की, न ही किसी तरह के राजनीतिक आरोप लगाए। कमलनाथ ने सिर्फ प्रदेश के विकास के लिए सभी को साथ मिलकर काम करने की बात कही। कमलनाथ ने युवाओं के रोजगार और किसानों की समस्याओं को भविष्य के लिए मप्र की चुनौती बताया। साथ ही कहा कि 10 साल कई लोग प्रदेश की राजनीति में सक्रिय नहीं रहेेंगे, लेकिन फिर भी प्रदेश आगे बढ़ता रहेगा। नाथ ने कहा आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के लिए सभी का सहयोग सरकार को प्राप्त होगा। कोरोना के बाद उत्पन्न चुनौतियों का मुकाबला कर मध्यप्रदेश को उन्नत बनाने में सहयोग देंगे।
17 साल में पहली बार मौका
शिवराज सिंह चौहान 17 साल से मुख्यमंत्री हैं। स्थापना दिवस पर हर साल नेता प्रतिपक्ष को आमंत्रित किया जाता रहा है, लेकिन बोलने का मौका नहीं मिला। इस बार यह देखने को मिला कि शिवराज ने कमलनाथ को व्यक्तिगत तौर पर न सिर्फ आमंत्रित किया। बल्कि उन्हें मप्र के संदर्भ में अपनी बात रखने का भी अवसर दिया गया। सियासी नजरिए से यह बड़ा रिश्क हो सकता है, लेकिन इसे शिवराज और कमलनाथ के बीच की केमिस्ट्री से जोड़कर देखा जा रहा है।
कुसुम योजना
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा के नवीन कुसुम योजना प्रारंभ होगी, जिसमें 2 मेगावाट के पावर प्लांट स्थापित करने के लिए स्थानीय निकायों को सहयोग दिया जाएगा। उनके द्वारा उत्पादित विद्युत को खरीदने की व्यवस्था शासन द्वारा होगी।
आत्म-निर्भर मप्र के लिए समाज का साथ जरूरी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्थापना दिवस पर कहा कि आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के लिए सरकार के साथ समाज खड़ा हो, तभी हमारा विकास का संकल्प पूरा होगा। विकास में आम जनता का सहयोग और साथ चाहिए। प्रत्येक नागरिक कोई एक कार्य हाथ में ले। पर्यावरण सुरक्षा में भी सहयोग दें। हर व्यक्ति विशेष अवसरों पर पौधा लगाये। शिवराज ने कहा कि इस दिवाली पर आप सामान खरीदी में स्थानीय उत्पाद को प्राथमिकता दें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कहा है कि इस दीपावली पर दीपक, मूर्ति आदि जो लोकल कारीगरों द्वारा बनी हैं, ऐसे उत्पाद ही खरीदें। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कारीगरों की दिवाली भी अच्छी बन जाए, ऐसे हम सबको प्रयास करना होंगे।
युवाओं के लिए बनेगी लागू होगी उद्यम क्रांति योजना
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना प्रारंभ की जाएगी, जो युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में काफी मददगार होगी। योजना में युवाओं को उद्यम स्थापित करने के लिये एक से 50 लाख रुपए तक का ऋण दिया जायेगा, जिसकी गारंटी सरकार देगी। इसमें 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान भी दिया जायेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved