img-fluid

मप्रः पुल निर्माण में नई तकनीकी का होगा इस्तेमालः पीडब्ल्यूडी मंत्री भार्गव

November 02, 2021

– पुल निर्माण तकनीक पर कार्यशाला द्वितीय सप्ताह में

भोपाल। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि प्रदेश में पुलों के निर्माण में नई तकनीकी का इस्तेमाल किया जाएगा। इस संबंध में नवम्बर माह के द्वितीय सप्ताह में राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला भोपाल में आयोजित की जाएगी। कार्यशाला में देश के ख्याति मान संस्थाओं के विशेषज्ञ भाग लेंगे।

पीडब्ल्यूडी मंत्री भार्गव ने सोमवार को कार्यशाला के आयोजन की तैयारियों के संबंध में लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक से निर्मित फोर-लेन सड़कों से देश-प्रदेश में वाहनों की संख्या बढ़ी है। साथ ही पर्यावरण असंतुलन के कारण अतिवर्षा और बाढ़ की स्थितियां अचानक रूप से निर्मित हो जाती हैं।

उन्होंने कहा कि भविष्य में इन सभी विषयों पर विचार करते हुए आधुनिक पुलों का निर्माण किये जाने की आवश्यकता है। पुल निर्माण के संबंध में देश और विदेशों में नई-नई तकनीकियां इजाद हुई हैं। इनका उपयोग प्रदेश में कैसे किया जाये, इस विषय पर यह कार्यशाला आयोजित की जायेगी। इसका लाभ प्रदेश के इंजीनियर्स को मिलेगा।

भार्गव ने कहा कि सड़कों के चौड़ीकरण और सुदृढीकरण के लिए नाबार्ड और हुडकों में धनराशि प्राप्त करने के प्रयास तेज किए जायें। उन्होंने सड़कों के संधारण के साथ-साथ सुदृढ़ीकरण के कार्य समय-सीमा पूर्ण करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी का परिणाम घोषित

Tue Nov 2 , 2021
– मृणाल कुट्टेरी, तन्मय गुप्ता और कार्तिका नायर ने हासिल की एआईआर प्रथम रैंकिंग नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने सोमवार को मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी 2021 का परिणाम घोषित कर दिया। तेलंगाना के मृणाल कुट्टेरी, दिल्ली के तन्मय गुप्ता और महाराष्ट्र की कार्तिका जी नायर ने अखिल भारतीय रैंक (एआईआर) प्रथम हासिल किया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved