शारजाह। सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Opener Jos Buttler) (नाबाद 101) के शानदार पहले शतक से इंग्लैंड ने श्रीलंका को आईसीसी टी 20 विश्व कप (T20 World Cup) में ग्रुप एक के मुकाबले में सोमवार को 26 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।
इंग्लैंड ने 20 ओवर में चार विकेट पर 163 रन का मजबूत स्कोर बनाया और श्रीलंका को अंतिम पांच ओवरों में लुढ़काते हुए उसे 19 ओवर में 137 रन पर ढेर कर दिया। इंग्लैंड ने लगातार चौथी जीत हासिल की और आठ अंकों के साथ अंतिम चार में स्थान बना लिया। दूसरी तरफ श्रीलंका को चार मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा और इस हार के साथ विश्व कप में उसका सफर समाप्त हो गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved