नई दिल्ली। आईसीसी टी-20 विश्व कप में रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला गया। दुबई में खेले गए इस मुकाबले में कीवियों ने टीम इंडिया को 8 विकेट से शिकस्त दी। टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की यह लगातार दूसरी हार है। इस हार के बाद भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग समाप्त हो गई हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए। जिस पर पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने सवाल उठाए हैं। लिटिल मास्टर का कहना है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट को रोहित शर्मा पर भरोसा ही नहीं था कि वह ट्रेंट बोल्ट का सामना कर पाएंगे।
रोहित सीमित ओवरों के बड़े खिलाड़ी
सीमित ओवरों की क्रिकेट में रोहित शर्मा का शुमार महान खिलाड़ियों में किया जाता है। वह 20 विश्व कप के बाद सबसे छोटे प्रारूप में भारत का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं। रविवार रात को दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में ईशान किशन को वरीयता दी और उन्हें पारी का आगाज करने के लिए भेजा गया। वहीं, रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए।
शुरुआत में असहज होते हैं हिटमैन
पारी की शुरुआत में रोहित शर्मा अंदर आने वाली गेंद पर थोड़ा कमजोर नजर आते हैं। यह पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी देखा गया था। वहीं, एक बार फिर रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ जल्दी आउट हो गए जिसके चलते भारतीय टीम 110 रन ही बना पाई। वहीं,111 रनों का लक्ष्य कीवी टीम ने 14.3 ओवर में दो विकेट खोकर पूरा कर लिया।
गावस्कर ने सुनाई खरी-खरी
मीडिया से बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा, ईशान किशन हिट-या-मिस खिलाड़ी हैं और उनके जैसा बल्लेबाज नंबर चार या नंबर पांच पर चलता है तो बेहतर है, वह तब खेल की स्थिति के अनुसार खेल सकता थे, अब क्या हुआ है कि रोहित शर्मा से कहा गया है कि ट्रेंट बोल्ट की बाएं हाथ की तेज गेंदबाजी का सामना करने के लिए हमें आप पर भरोसा नहीं है।
उन्होंने आगे कहा, अगर आप किसी ऐसे खिलाड़ी के साथ इस तरह का व्यवहार करते हैं जो इतने सालों से एक पोजीशन पर खेल रहा है तो वह खुद सोचेगा कि शायद उसमें काबिलियत नहीं है। गावस्कर के मुताबिक, अगर ईशान किशन 70 रन बनाते तो हम तालियां बजाते, लेकिन जब आपकी चाल काम नहीं करती है तो आपकी आलोचना होने वाली है।
बैटिंग क्रम में बदलाव के पक्ष में नहीं गावस्कर
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में ईशान किशन को रिजर्व ओपनर के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किया गया और उन्होंने केएल राहुल के साथ पारी का आगाज किया। बैटिंग क्रम में बदलाव के चलते विराट चौथे नंबर पर खेलने आए।
सुनील गावस्कर ने कहा, मुझे नहीं पता कि यह हार का डर है, लेकिन मुझे पता है कि आज उन्होंने बल्लेबाजी क्रम में जो भी बदलाव किए वह काम नहीं आए। उन्होंने आगे कहा, रोहित शर्मा इतने बड़े बल्लेबाज हैं और उन्हें नंबर 3 पर भेजा गया, खुद कप्तान कोहली जिन्होंने नंबर 3 पर इतने रन बनाए हैं वह नंबर पर चार पर बल्लेबाजी करने आए, ईशान किशन जैसे युवा खिलाड़ी को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved