• img-fluid

    दुनिया की भूख मिटाने को तैयार टेस्ला चीफ, बोले- यूएन बताए, कैसे खत्म होगी भुखमरी मैं छह अरब डॉलर देने को तैयार 

  • November 01, 2021

    नई दिल्ली। दुनिया से भुखमरी को मिटाने के लिए दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति आगे आए हैं। टेस्ला चीफ एलन मस्क का कहना है कि अगर संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी यह साबित कर दें कि उनके छह अरब डॉलर से दुनिया की भूख मिट सकती है, तो वह अपने शेयर बेचने के लिए तैयार हैं।

    इसको लेकर टेस्ला चीफ एलन मस्क ने ट्वीट भी किया है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम के निदेशक डेविड बेस्ली के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि अगर डब्ल्यूएफपी इस ट्विटर थ्रेड पर यह बता दे किया छह अरब डॉलर से दुनिया की भूख कैसे मिटेगी, तो मैं अभी टेस्ला का स्टॉक बेच दूंगा। 

    मस्क का दो प्रतिशत पैसा मिटा सकता है भूख 
    संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य कार्यक्रम के निदेशक डेविड बेस्ली ने एक साक्षात्कार में कहा था कि टेस्ला चीफ की कुल दौलत का केवल दो प्रतिशत पैसा दुनिया की भूख मिटा सकता है। उन्होंने कहा था कि एलन मस्क की दौलत 300 अरब डॉलर से ज्यादा है वहीं दूसरे स्थान पर जेफ बेजोस की सम्पत्ति है। वह 195 अरब डॉलर के मालिक हैं। ये दोनों दुनिया की भूख मिटा सकते हैं। उन्होंने कहा था कि एलन के पास अच्छा मौका है, वह केवल दो प्रतिशत यानी छह अरब डॉलर से दुनिया की भूख मिटा सकत हैं।


    एलन मस्क बोले- कैसे खर्च करोगे रुपये 
    बेस्ली ने अपने इस बयान को ट्वविटर पर भी लिखा , जिसका जवाब देते हुए टेस्ला चीफ ने कहा कि वह अपनी दौलत का दो प्रतिशत यानी छह अरब डॉलर देने के लिए तैयार हैं। हालांकि, संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों को यह बताना होगा कि वे इस रकम को दुनिया की  भूख मिटाने के लिए किस तरह खर्च करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र को अपने खर्च को सार्वजनिक करना चाहिए, जिससे लोगों को पता चल सके कि पैसे कैसे खर्च किए जाते हैं।

    दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं मस्क
    टेस्ला के मालिक एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार हैं। पिछले सप्ताह उनकी नेट वर्थ में भारी उछाल आया था, जिसके बाद उनकी कुल सम्पत्ति 311 बिलियन डॉलर पहुंच गई है। इतनी ज्यादा नेट वर्थ पर पहुंचने वाले व दुनिया के पहले व्यक्ति हैं।

    Share:

    चोरी-छिपे चाइना के पटाखे आ गए बाजार में बिकने

    Mon Nov 1 , 2021
    चाइना की पिस्तौल भी बच्चों के हाथ में इंदौर।  पिछले कुछ सालों से चाइना (china) के पटाखों पर प्रतिबंध लगा हुआ था, लेकिन इस बार बचे हुए पटाखे (firecrackers) चोरी-छिपे बाजारों में मिल रहे हैं। भारतीय पटाखों ( indian firecrackers) की तरह दिखने वाले इन पटाखों पर अच्छा मार्जिन रहता है, इस कारण पटाखा व्यापारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved