img-fluid

बड़ा ही शानदार है Google का यह फीचर, आसानी से फोटो और वीडियो को कर सकते हैं लॉक

November 01, 2021

नई दिल्ली। आज के समय में अगर गूगल न होता तो शायद ही लोगों को दुनिया के बारे में कुछ खास जानकारी होती, यानी मौजूद वक्त में गूगल है तो सबकुछ है। चाहे आपको किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए, गूगल के पास आपके हर सवाल का जवाब है। इसके पास गूगल आपको और भी कई तरह की सुविधाएं देता है।

गूगल पर आप आसानी से फोटोज और वीडियोज को भी सेव करके रख सकते हैं। इस काम में गूगल फोटोज मदद करता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब गूगल फोटोज में एक नया और खास फीचर आने वाला है, जिसका नाम लॉक फोल्डर फीचर है। इस फीचर की मदद से आप अपने एंड्रॉयड फोन की निजी फोटोज और वीडियोज को लॉक कर सकते हैं, जिससे दूसरे उन्हें देख न सकें। यूजर्स के लिए यह फीचर काफी मददगार साबित होगा।


पिक्सल फोन पर फिलहाल गूगल फोटोज का यह फीचर उपलब्ध है और इसे एंड्रॉयड फोन पर भी लाने की तैयारियां चल रही हैं। इस फीचर की मदद से आप अपने पर्सनल फोटोज और वीडियोज को पासकोड लगाकर लॉक कर सकते हैं, जिसके बाद उन्हें कोई नहीं देख पाएगा।

इस फीचर की खास बात ये है कि जब आप फोटोज और वीडियोज को हाइड कर देंगे तो वो एप की मेन ग्रिड और सर्च में शो नहीं होंगे। एक और खास बात ये है कि लॉक किए गए इन फोटोज का कोई स्क्रीनशॉट भी नहीं ले पाएगा।

गूगल फोटोज के इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल फोटोज की लाइब्रेरी में जाना होगा और वहां Utilities के ऑप्शन को टैप करना होगा। फिर आपको Locked Folder का ऑप्शन दिखेगा, वहां आप अपने निजी फोटोज और वीडियोज को आसानी से पासकोड लगाकर लॉक करके रख सकते हैं। इसके बाद उन फोटोज और वीडियोज को कोई भी देख नहीं पाएगा।

Share:

राजबाड़ा में अटूट भीड़, आज से नो व्हीकल झोन भी

Mon Nov 1 , 2021
कल धनतेरस से पांच दिनी दीप पर्व की शुरुआत… बर्तन बाजार, सराफा से लेकर क्लॉथ मार्केट सहित सभी बाजारों में जमकर खरीदी इंदौर।  होली (Holi), दीपावली (Deepawali) से लेकर हर विशेष अवसर पर शहर की पहचान राजबाड़ा (Rajbada) पर अच्छी-खासी भीड़ उमड़ती है और उसके बिना त्योहार (Festival) का मजा भी नहीं आता। कल रविवार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved