img-fluid

पेट्रोल-डीजल फिर 35 पैसे महंगा, दिल्ली में डीजल 98 रुपये के पार

November 01, 2021

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में कच्चे तेल के दामों में तेजी और घरेलू बाजार में बढ़ती मांग से इनके दाम में बढ़ोतरी जारी है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार पांचवें दिन भी दोनों ईंधनों (International market) की कीमतों में 35 पैसे तक प्रति लीटर का इजाफा किया है। इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में रविवार को पेट्रोल की कीमत बढ़कर 109.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव उछलकर 98.07 रुपये प्रति लीटर हो गया है।



इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 115.15 रुपये, 106.04 रुपये और 109.79 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, डीजल का दाम भी उछलकर क्रमश: 106.23 रुपये, 102.25 रुपये और 101.19 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। गौरतलब है कि पिछले 26 दिनों में पेट्रोल 8.15 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है, जबकि डीजल भी 29 दिनों में 9.45 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हुआ है।
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत इस हफ्ते 85 डॉलर प्रति बैरल के नीचे रहा। कारोबार बंद होते वक्त शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड 0.06 डॉलर की तेजी के साथ 84.38 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड तो 0.76 डॉलर बढ़कर 83.57 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है।

Share:

पत्रकार को राष्ट्रपति बोल्सोनारो से सवाल पूछना पड़ा महंगा, सुरक्षाकर्मियों ने कर दीं लात-मुक्कों की बौछार

Mon Nov 1 , 2021
ब्रासीलिया। ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो से जी-20 समिट पर सवाल पूछना एक पत्रकार को महंगा पड़ गया और उसकी जमकर पिटाई कर दी गई। पत्रकार ने सुरक्षाकर्मी पर हिंसा का आरोप लगाया है। रिपोर्ट के अनुसार पत्रकार ने जैसे ही राष्ट्रपति बोल्सोनारो से जी-20 समिट में भाग नहीं लेने का कारण जानने की कोशिश की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved