नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रविवार को कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) से प्रेरित होकर (Inspired) भारत (India) बाहरी और आंतरिक चुनौतियों (Challenges) का सामना करने में (In facing) पूरी तरह सक्षम (Fully capable) हो रहा है।
‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के अवसर पर, प्रधानमंत्री ने सरदार पटेल को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि सरदार पटेल एक मजबूत, समावेशी, संवेदनशील और सतर्क भारत चाहते थे, एक ऐसा भारत जिसमें विनम्रता और विकास हो। उन्होंने कहा, “सरदार पटेल से प्रेरित होकर भारत बाहरी और आंतरिक चुनौतियों का सामना करने में पूरी तरह सक्षम हो रहा है।”
“सरदार पटेल सिर्फ एक ऐतिहासिक शख्सियत नहीं हैं, बल्कि हर देशवासी के दिल में रहते हैं और जो लोग उनके एकता के संदेश को आगे ले जा रहे हैं, वे एकता की अटूट भावना के सच्चे प्रतीक हैं।” उन्होंने कहा कि भारत केवल भौगोलिक एकता नहीं है, बल्कि आदशरें, धारणाओं, सभ्यता और संस्कृति के उदार मानकों से परिपूर्ण राष्ट्र है।
एक भारत की भावना से भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं को मजबूत करने का उल्लेख करते हुए, प्रधानमंत्री ने देश के लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में प्रत्येक नागरिक से सामूहिक प्रयास करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “आज ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को मजबूत करते हुए सामाजिक, आर्थिक और संवैधानिक एकीकरण का महायज्ञ चल रहा है और जल, आकाश, भूमि और अंतरिक्ष में देश का संकल्प और क्षमता अभूतपूर्व है और देश आगे बढ़ने लगा है।” उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि स्वतंत्रता के अमृत काल में ‘सबका प्रयास’ और भी अधिक प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि यह ‘आजादी का अमृत साल’ अभूतपूर्व विकास, कठिन लक्ष्यों को प्राप्त करने और सरदार साहब के सपनों के भारत के निर्माण का है।
प्रधानमंत्री ने कहा, “सरदार पटेल के लिए, ‘एक भारत’ का मतलब सभी के लिए समान अवसर था और एक भारत एक ऐसा भारत है जो महिलाओं, दलितों, वंचितों, आदिवासी और वनवासियों को समान अवसर देता है। जहां आवास, बिजली और पानी बिना किसी भेदभाव के सभी की पहुंच में है। सबका प्रयास के साथ देश भी ऐसा ही कर रहा है।”
स्वच्छ भारत अभियान का उदाहरण देते हुए मोदी ने कहा कि सरकार ने लोगों की भागीदारी को देश की ताकत बना दिया है। उन्होंने कहा, “जब भी एक भारत चलता है, हमें सफलता मिलती है और श्रेष्ठ भारत में योगदान भी मिलता है।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved