img-fluid

उज्जैन के कोर्ट परिसर में घूमते हैं फर्जी जमानतदार

October 31, 2021

  • वकीलों को भी पता है कि फर्जी जमानत दिलवाना है तो किनसे संपर्क करना है-एक पावती से कई बार करा देते हंै जमानत

उज्जैन। उज्जैन कोर्ट परिसर में दिनभर संदिग्ध लोग घूमते दिखाई देते हैं और इनमें अधिकांश फर्जी जमानतदार होते हैं जो रुपए लेकर एक ही पावती से कई लोगों की जमानत करा चुके हैं और इन फर्जी जमानतदारों को वकील भी पहचानते हैं लेकिन इन पर कोई कार्रवाई नहीं होती। जिला न्यायालय परिसर में प्रतिदिन ढेरों प्रकरण आते हैं और यहाँ जमानत देने का धंधा लंबे समय से चल रहा है। कोर्ट परिसर में कई फर्जी जमानतदार घूमते हैं और वे जरुरतमंद से संपर्क कर मुंहमांगे दाम वसूलते हंै और उनकी जमानत करा देते हंै।


इनमें कई ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने एक ही पावती पर कई लोगों को जमानत दिलवा रखी है और आज भी वे उसी पावती को लेकर वहां घूमते फिरते नजर आते हैं और ऐसे फर्जी जमानतदारों को वकील भी पहचानते हैं और वे भी समय आने पर उनसे संपर्क कर लेते हैं या फिर जिसे जरुरत होती है, उसे उक्त व्यक्ति के पास भेजकर सौदा करवा लेते हैं। ऐसे में प्रशासनिक अधिकारियों और बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को इस प्रकार की गतिविधि पर रोक लगाने के प्रयास करने चाहिए।

Share:

दिन में गोडाउन में जाकर छुप गया और रात में की डेढ़ लाख की चोरी

Sun Oct 31 , 2021
सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में आई वारदात नागदा। शनिवार को एक अनोखी चोरी सामने आई। अज्ञात बदमाश दिन में गोडाउन पर जाकर छिप गया और रात होते ही डेढ़ लाख रुपए नगदी पर हाथ साफ कर गया। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जवाहर मार्ग पर संचालित कृष्णा मेडिकल स्टोर्स पर अज्ञात बदमाश शुक्रवार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved