img-fluid

INDORE : इधर पुलिस शराबी वाहन चालकों को रोकती रही, दूसरी तरफ हादसा, एक की मौत

October 31, 2021

इंदौर। वीकेंड पर चलने वाली पुलिस चैकिंग (police checking) में पूर्वी क्षेत्र (Eastern Zone) की पुलिस (police) शराब (liquor) पीकर वाहन चलाने वालों को रोकती रही, जबकि पश्चिम में सडक़ हादसा हो गया और इसमें एक युवक की जान चली गई, जबकि उसके दो साथी घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि तीनों को जिस वाहन चालक ने टक्कर मारी वह शराब के नशे में था। उस पर कार्रवाई की जाएगी।
हादसा राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र (Rajendra Nagar Police Station Area) स्थित आईपीएस कॉलेज (IPS College) के सामने हुआ। पुलिस ने बताया कि नितिन चौधरी (Nitin Choudhary) निवासी कुंदन नगर (Kundan Nagar) अपने दो साथियों के साथ राऊ (Rau) की तरफ से बाइक से लौट रहा था। तीनों बाइक सवारों को एक आयशर (Eicher) वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी। नितिन बीच में बैठा था। हादसे के बाद वह बाइक से गिर गया और गंभीर चोटें लगने के चलते उसकी मौत हो गई। उसके साथियों को भी चोटें आई हंै। नितिन एमपीईबी (MPEB) में प्राइवेट नौकर था। उसके शव को पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां हादसा हुआ वह इलाका एक्सीडेंट जोन के तौर पर जाना जाता है। पुलिस ने यहां हादसे रोकने के लिए कई बार प्लान तैयार किए, लेकिन हादसे रुक नहीं रहे हैं। इस क्षेत्र में बीते दिनों भी कार सवार चार युवकों की सडक़ हादसे में मौत हो गई थी।


पूर्वी क्षेत्र में हर शनिवार चलता है अभियान…
ऐसे हादसों को रोकने के लिए शहर के पूर्वी क्षेत्र (Eastern Zone) में एसपी आशुतोष बागरी (SP Ashutosh Bagri) चैकिंग अभियान चलाते हैं। इसमें न सिर्फ शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों की धड़पकड़ की जाती है, बल्कि उन्हें गति पर भी नियंत्रण की समझाइश दी जाती है। कल एसपी आशुतोष बागरी (SP Ashutosh Bagri) ने पूर्वी क्षेत्र के सभी थाना क्षेत्रों में अभियान चलाया और ड्रिंक एंड ड्राइव के 20 मामलों में कार सवारों पर कार्रवाई की और वाहन जब्त किए। जो युवक-युवती कार में शराब पी रहे थे, उनके पिता को मौके पर बुलाकर बच्चों की करतूत बताई।

Share:

चीन में बढ़ रहा प्रकोप: 14 दिन में 14 प्रांतों में फैला कोरोना, दो सप्ताह में ही सामने आए 377 संक्रमित   

Sun Oct 31 , 2021
बीजिंग। चीन में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो रहा है। हर दिन यहां कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। कोरोना के नए वैरिएंट के फैलते संक्रमण ने सरकार की चिंताएं भी बढ़ा दी हैं। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक 17 से 29 अक्तूबर के बीच में चीन में 377 मामलों की पुष्टि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved