• img-fluid

    किराएदार की अजीब हरकत, घर में छोड़ गया 19 मकड़े और अजगर

    October 31, 2021

    नई दिल्ली। दुनियाभर में अजीबोगरीब घटनाएं (strange occurrences) होती रहती हैं। यहां तक कि कुछ लोग भी अजीब तरह की हरकतें करते रहते जो इस सोशल मीडिया (social media) पर सुर्खियां बटोरते रहते हें। ऐसी ही एक हरकत अमेरिका से सामने आई जहां एक किराएदार ने जब घर खाली किया तो उसमें अजीब चीज छोड़ गया, जिसे देखकर घर का मालिक दंग रह गया।



    बताया जा रहा है कि किराएदार घर में मकड़े और अजगर छोड़कर गया था, जिसके फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। अमेरिका के मैने स्टेट के एक अपार्टमेंट की है। इस अपार्टमेंट के मालिक ने एक शख्स को किराए पर मकान दिया. जब मकान खाली करने की बारी आई तो किराएदार 19 मकड़े और अजगर वहीं छोड़ गया। मकान मालिक को जब इसके बारे में पता लगा तो उन्होंने इसकी एक जानवरों की देखभाल करने वाले शख्स मिस्टर ड्र्यू को दी। मकान मालिक की सूचना पर वे उस घर में पहुंचे, और वहां से उन जानवरों को ले आए।
    मिस्टर ड्र्यू फेसबुक पर मिस्टर ड्रयू एंड हिज एनीमल्स नाम का एक पेज चलाते हैं, जहां वे जानवरों से जुड़ी हुई पोस्ट करते रहते हैं। उन्होंने घर में मिले जानवरों की तस्वीरें फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा कि एक सुबह मकान मालिक का फोन आया, वो काफी घबराया हुआ था। उन्होंने बताया कि उनका किराएदार घर खाली करके गया है. जब उन्होंने घर का गेट खुलवाया तो उसमें से 19 मकड़े और एक अजगर मिले हैं। मिस्टर ड्रयू ने बताया कि कमरे में मिले मकड़ों में से 4 बिना पानी के मर गए. सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंच गए और उन जानवरों की देखभाल का इंतजाम किया. अब मकड़ों और अजगर की हालत ठीक है।

    Share:

    INDORE : इधर पुलिस शराबी वाहन चालकों को रोकती रही, दूसरी तरफ हादसा, एक की मौत

    Sun Oct 31 , 2021
    इंदौर। वीकेंड पर चलने वाली पुलिस चैकिंग (police checking) में पूर्वी क्षेत्र (Eastern Zone) की पुलिस (police) शराब (liquor) पीकर वाहन चलाने वालों को रोकती रही, जबकि पश्चिम में सडक़ हादसा हो गया और इसमें एक युवक की जान चली गई, जबकि उसके दो साथी घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि तीनों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved