• img-fluid

    धनतेरस और दीपावली तक कैसे रहेंगे सोना-चांदी, जानिए Gold-Silver Price

  • October 31, 2021

    नई दिल्‍ली। दिवाली (Diwali 2021) और धनतेरस (Dhanteras 2021) से पहले लोगों के बीच सोना-चांदी की खरीदारी को लेकर उत्‍साह नजर आ रहा है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के रेट के मुताबिक, इस समय 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 47,927 रही, जबकि किलो चांदी की कीमत 64,099 पर चल रही है, हालांकि यह दाम घटते बढ़ते रहते है, क्‍योंकि शनिवार और रविवार को नए रेट नहीं आते हैं।
    वहीं पिछले साल शानदार रिटर्न के बाद सोने की कीमतों (Gold price today) में इस समय इक्विटी की तुलना में नरमी बनी हुई है, हालांकि, विश्लेषक अनिश्चित समय के दौरान सुरक्षित पनाहगाह मानी जाने वाली पीली धातु पर दांव अभी भी लगा रहे हैं।
    विश्लेषक के अनुसार अगले एक साल में सोने की कीमतें बढ़ सकती है. सोने का भाव अगले 12 महीनों में ₹52,000-53,000 के रिकार्ड हाई तक बढ़ सकता है। इस दिवाली सोने का भाव 48 हजार के आस-पास ही रहेगी। बता दें कि सोने की कीमतें पिछली तीन दिवाली के मौके पर तेजी में रही हैं, वैसी उम्मीद अगली साल दिवाली तक इसमें तेजी की नहीं है. अभी सोने की कीमतें 48 हजार के आस-पास हैं। यानी यहां से अगली दिवाली तक इसमें 10-15% की ही तेजी संभव है।

    इस त्योहारी और शादियों के मौसम के साथ ही सोने की मांग (22-24 कैरेट गोल्ड का रेट)में तेजी नजर आ रही है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार, कोविड की शुरुआत के बाद से यह काफी व्यस्त त्योहारी सीजन है जहां हम सोने की खरीदारी का शानदार उम्मीद कर रहे हैं।



    शनिवार और रविवार को नहीं आते सोने के रेट
    इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन IBJA (Indian Bullion Jewelers Association) शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता है. वहीं केंद्र की सरकारी छुट्टियां के दिन भी रेट नहीं आते हैं. इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) द्वारा जो रेट आते हैं, उनमें और सर्राफा बाजार की रेट में अंतर दिख सकता है, क्‍योंकि इसकी वजह GST होती है।

    ऐसे करें असली नकली की पहचान
    गोल्‍ड प्‍योरिटी चेक करने का प्रोसेस होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के चिह्र होते हैं, इन चिह्रों से ही गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक होती है. इसमें 1 कैरेट से 24 कैरेट तक का स्‍केल है। यदि 24 कैरेट का गोल्‍ड होगा, तो उस पर 999 लिखा होगा. अगर 22 कैरेट का गोल्‍ड है तो उस पर 916 और 21 कैरेट का गोल्‍ड है तो उस पर 875 लिखा होता है. 18 कैरेट गोल्‍ड पर 750 लिखा होता है. गोल्‍ड 14 कैरेट का होगा तो 585 लिखा होगा।

    Share:

    टोक्यो के सितारों को मिला खास तोहफा, आनंद महिंद्रा ने दी नीरज चोपड़ा-सुमित को नई गाड़ी

    Sun Oct 31 , 2021
    नई दिल्‍ली । टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी (Mahindra & Mahindra Company) की तरफ से खास तोहफा मिला है. जैवलिन में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को शनिवार को गाड़ी गिफ्ट में मिली. नीरज चोपड़ा ने अपनी नई कार की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved