• img-fluid

    Bhopal To Indigo की तीसरी दिल्ली उड़ान आज से

  • October 31, 2021

    • दो नवंबर को सिंधिया करेंगे औपचारिक शुभारंभ!

    भोपाल। इंडिगो ने भोपाल से दिल्ली (Bhopal to Delhi) के बीच तीसरी उड़ान शुरू करने की घोषणा की है। आज से यात्रियों को देर शाम को भी उड़ान मिलने लगेगी। दो नवंबर से भोपाल से रायपुर (Bhopal to Raipur) के बीच नई उड़ान शुरू होगी। एयरपोर्ट अथारिटी
    (
    Airport Authority) ने आज से लागू हो रहा नया विंटर शेड्यूल (Winter Schedule) जारी कर दिया है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) इंडिगो की नई उड़ानों का आनलाइन औपचारिक शुभारंभ करेंगे।



    भोपाल से दिल्ली तक नई उड़ान शुरू करने की जानकारी खुद सिंधिया ने पिछले दिनों टिवट् कर दी थी। अब इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। प्रस्तावित उड़ान शाम 7.50 बजे भोपाल से रवाना होगी। यह उड़ान उन यात्रियों के लिए भी सुविधाजनक होगी जिन्हें दिल्ली एयरपोर्ट से देर रात को कनेक्टिंग उड़ान से दूसरे शहरों की ओर जाना है।

    नया शेड्यूल जारी, उड़ानों के फेरे बढ़े
    आज से नया विंटर शेड्यूल लागू होगा। इसमें कई बदलाव किए गए हैं। अहमदाबाद उड़ान अब सप्ताह के सभी सात दिन संचालित होगी। इंडिगो की दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, आगरा, प्रयागराज एवं बेंगलुरू उड़ान के समय में मामूली बदलाव किया गया है। एयर इंडिया की सुबह की मुंबई उड़ान भी अब सप्ताह के सभी सात दिन संचालित होगी। एयरपोर्ट डायरेक्टर केएल अग्रवाल के अनुसार रायपुर उड़ान शुरू होने के साथ ही भोपाल से उड़ानों की संख्या 18 जोड़ी हो जाएगी।

    सप्ताह में तीन दिन चलेगी रायपुर उड़ान
    इंडिगो की दो नवंबर से प्रस्तावित भोपाल-रायपुर उड़ान सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुस्र्वार एवं शनिवार को संचालित होगी। इस रूट पर 72 सीटों वाला एटीआर विमान चलाया जाएगा। वर्तमान में एयर इंडिया भी सप्ताह में एक दिन रायपुर उड़ान का संचालन कर रहा है।

    सिंधिया करेंगे आनलाइन शुभारंभ
    इंडिगो की नई उड़ानों का आनलाइन शुभारंभ दो नवंबर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली से आनलाइन शुभारंभ करेंगे। एयरपोर्ट पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान शामिल हो सकते हैं।

    Share:

    2022 के लिए स्वच्छता परीक्षा शुरू

    Sun Oct 31 , 2021
    इस बार 7500 अंकों के लिए करनी पड़ेगी मशक्कत भोपाल। स्वच्छ सर्वेक्षण (Clean Survey) की 2021 के नतीजे भले अभी तक नहीं आए हैं। लेकिन इसी बीच स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की परीक्षा शुरू हो गई है। गत दिनों केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 की टूल किट भी लांच कर दी गई है। इसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved