• img-fluid

    किसानों को प्राथमिकता के साथ खाद पहुँचाई जाए : मुख्यमंत्री

  • October 30, 2021

    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि किसानों को खाद का न्यायपूर्ण वितरण सुनिश्चित करें। जरूरतमंद किसानों को प्राथमिकता के साथ खाद पहुँचाई जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) निवास पर कृषि, मार्कफेड, सहकारिता और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ प्रदेश में खाद की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे।



    खाद की पर्याप्त व्यवस्था बनाए रखें

    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में अधिकांश बोनी नवम्बर माह में होती है। बोनी के सीजन में किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद दिलाना हमारी प्राथमिकता है। इसलिए प्रदेश में खाद की पर्याप्त व्यवस्था बनाए रखने में कोई कमी नहीं छोड़ें। उन्होंने कहा कि खपत की मात्रा का आंकलन कर केन्द्र सरकार से खाद की रैक उपलब्ध कराने का अनुरोध किया जाए। किसानों को किसी भी प्रकार की खाद मिलने में समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कालाबाजारी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किसानों को एन.पी.के. खाद का उठाव कराने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में बताया गया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष एन.पी.के. खाद का उठाव अधिक हुआ है।

    Share:

    “दो डोज पूर्ण तो सुरक्षा संपूर्ण”अब हमारा मंत्र होगा : मुख्यमंत्री

    Sat Oct 30 , 2021
    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि मध्यप्रदेश ने वैक्सीनेशन (Madhya Pradesh Vaccination) में इतिहास रचा है। प्रदेश में प्रथम और द्वितीय डोज की संख्या 7 करोड़ को पार कर गई है। निश्चित ही कल मध्यप्रदेश के लिए ऐतिहासिक दिन था। जहाँ प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved