मुंबई: मुंबई ड्रग्स केस में गिरफ्तार आर्यन खान 28 दिन बाद अपने घर मन्नत (Shah Rukh Khan son Aryan khan release) पहुंच पाए हैं. आर्यन को क्रूज से 2 अक्टूबर को पकड़ा गया था, जिसके बाद 7 अक्टूबर से वो लगातार न्यायिक हिरासत में थे. बॉम्बे हाईकोर्ट से आर्यन खान को 28 अक्टूबर को जमानत मिली थी.
हालांकि, कागजी कार्रवाई पूरी न होने के चलते वे जेल से नहीं छूट पाए थे. भले ही जमानत के बाद आर्यन खान जेल से बाहर आ गए हों, लेकिन हाईकोर्ट ने उन्हें तमाम शर्तों के साथ ये जमानत दी है, जिनका पालन आर्यन खान को जेल से बाहर आने के बाद भी करना पड़ेगा.
आर्यन खान पर होंगी ये पाबंदियां
रद्द हो सकती है जमानत
हाईकोर्ट ने अपने आदेश में साफ किया है कि अगर आर्यन खान इनमें से किसी शर्त का पालन नहीं करते तो एनसीबी सीधे एनडीपीएस कोर्ट में जमानत रद्द करने के लिए आवेदन कर सकती है.
2 अक्टूबर को गिरफ्तार हुए थे आर्यन
एनसीबी को मुंबई की Cordelia Cruise पर ड्रग्स पार्टी की खबर मिली थी. इसके बाद एनसीबी ने 2 अक्टूबर को क्रूज पर छापा मारा मिला था. यहां एनसीबी को बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुई थी. एनसीबी ने क्रूज से शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया था. हालांकि, बाद में पूछताछ और खुलासे के आधार पर इस मामले में और आरोपी गिरफ्तार किए गए. उधर, आर्यन खान की जमानत के लिए सेशन कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी. हालांकि, सेशन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved