इन्दौर। निगम (Corporation) की टीमें शहरभर में लगातार कार्रवाई कर रही है और एमआर-10 (MR-10) पर करणावत रेस्टोरेन्ट (Karanawat Restaurant) और पान की दुकान को कल सीज कर दिया गया। वहां आवासीय की अनुमति के स्थान पर व्यावसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही थीं।
कई स्थानों पर संपत्ति कर और कचरा प्रबंधन शुल्क (Waste Management Fee) की राशि बकाया होने पर व्यावसायिक क्षेत्रों (Commercial Areas) में निगम राजस्व विभाग (Corporation Revenue Department) का अमला मुहिम चला रहा है। पिछले दिनों राजबाड़ा (Rajbara) से लेकर कई अन्य बाजारों में करीब 40 से ज्यादा दुकानों पर राशि बकाया होने के चलते अब तक ताले लगाने की कार्रवाई हो चुकी है। राजस्व अधिकारियों (Revenue Officers) के मुताबिक बकाया संपत्ति कर के साथ-साथ कई स्थानों पर आवासीय की अनुमति लेकर व्यावसायिक गतिविधियां चलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। कल निगम टीम ने एमआर-10 (MR-10) स्थित अरोरा परिवार का परिसर किराए पर लेकर वहां रेस्टोरेन्ट संचालित करने और पान की दुकान संचालित करने के मामले में कार्रवाई कर दोनों स्थानों पर ताले लगा दिए गए। अधिकारियों का कहना है कि वहां आवासीय के मान से स्वीकृति दी गई थी और करणावत संस्थान किराए से लेकर पूरा व्यावसायिक क्षेत्र खोल लिया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved