• img-fluid

    सीरम इंस्टिट्यूट ने मांगी Covovax उत्पादन की मंजूरी, कहा-वयस्कों के लिए सुरक्षित है यह टीका

  • October 30, 2021

    नई दिल्ली। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) (SII) ने आपात स्थिति में सीमित उपयोग (Emergency Use) के लिए कोविड-19 का टीके ‘कोवोवैक्स’ (Covovax) का महाराष्ट्र में अपने मंजरी विनिर्माण स्थल पर उत्पादन करने को लेकर शुक्रवार को भारत के औषधि महानियंत्रक (Drugs Controller General of India) (DCGI) की मंजूरी मांगी। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

    कंपनी ने भारतीय वयस्कों पर दूसरे/तीसरे चरण की क्लिनिकल अध्ययन रिपोर्ट, नोवावैक्स यूके की अंतरिम रिपोर्ट और यूएसए-मेक्सिको तीसरे चरण का क्लिनिकल अध्ययन तथा डीसीजीआई कार्यालय द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब सौंपा है।


    ‘कोवोवैक्स वयस्क आबादी के लिए सुरक्षित है’
    समझा जाता है कि एसआईआई के सरकार एवं नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने डीसीजीआई को भेजे आवेदन में कहा है कि अध्ययन डेटा से सुरक्षा की कोई चिंता नहीं पैदा हो रही है और कोवोवैक्स वयस्क आबादी के लिए सुरक्षित है।

    ‘भारत के आह्वान के अनुरूप टीका सुरक्षा सुनिश्चित होगी’
    एक आधिकारिक सूत्र ने आवेदन में सिंह द्वारा कही गई बातों को उद्धृत करते हुए कहा, ‘हमारे कोवोवैक्स की मंजूरी और इसकी उपलब्धता कोविड-19 महामारी से लड़ने की भारत की क्षमता को और मजबूत करेगी तथा हमारे प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के आह्वान के अनुरूप टीका सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।’

    आवेदन में बताया गया है कि भारत में दूसरे/तीसरे चरण के अध्ययन में 1400 से अधिक प्रतिभागियों को टीके की कम से कम एक खुराक दी गई और अब तक सुरक्षा से जुड़ी कोई चिंता जाहिर नहीं की गई है।

    मिलेगी बच्चों के लिए एक और वैक्सीन!
    कोवोवैक्स की बच्चों के लिए उपलब्धता पर अदार पूनावाला ने एक इंटरव्यू में कहा था- हमने कोवोवैक्स के लिए डब्ल्यूएचओ के पास डाटा जमा किया है। हमने कई कारणों से बच्चों के लिए वैक्सीन के रूप में कोवोवैक्स को कई कारणों से चुना है। वैक्सीन के स्टॉक के मामले में अब चिंता की कोई बात नहीं है. हमारे पास अभी एक महीने का स्टॉक उपलब्ध है. फरवरी तक, हमें 2-3 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए कोवोवैक्स की मंजूरी मिल जानी चाहिए।

    Share:

    दिवाली पर अपने घर के मुख्य दरवाजे पर लटकाएं ये 4 चीजें, होगा लाभ

    Sat Oct 30 , 2021
    नई दिल्ली। दिवाली 2021(Diwali 2021) की तैयारियां शुरू हो गई हैं. पांच दिवसीय दीपोत्सव (festival of lights) की शुरुआत 2 नवंबर 2021 को धनतेरस (Dhanteras) के साथ होगी. 4 नवंबर 2021 दिन गुरुवार को दिवाली(Diwali) का पर्व मनाया जाएगा. हर घर में मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) के आगमन के लिए साफ-सफाई की जा रही है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved