img-fluid

MP by-elections: खंडवा लोकसभा और तीन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान आज

October 30, 2021

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 7.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक होगी वोटिंग

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 28-खण्डवा लोकसभा क्षेत्र (28-Khandwa Lok Sabha Constituency) के साथ-साथ तीन विधानसभाओं 45-पृथ्वीपुर जिला निवाड़ी, 62-रैगांव (अजा) जिला सतना एवं 192-जोबट (अजजा) जिला अलीराजपुर की रिक्त सीटों पर संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में शनिवार, 30 अक्टूबर को मतदान होगा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा। मतदान संबंधी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कौल ने बताया कि खंडवा लोकसभा क्षेत्र के साथ-साथ तीन विधानसभा क्षेत्रों में शनिवार को मतदाता प्रातः 7 से शाम 6 बजे तक अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इस क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह मतदान सामग्री का वितरण किया गया। मतदान दल शाम तक मतदान केन्द्रों पर मतदान सामग्री लेकर पहुंच चुके हैं। मतदान सामग्री का वितरण भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों, जिला निर्वाचन अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। दलों द्वारा प्राप्त सामग्री का मिलान कर अपने मतदान केन्द्र की ओर रवानगी की गयी।


सामान्य प्रशासन विभाग के उप सचिव डीके नागेन्द्र ने अधिसूचना जारी की है कि 30 अक्टूबर, शनिवार के दिन उप निर्वाचन वाले क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

मतदाता संख्या
शनिवार, 30 अक्टूबर को होने वाले मतदान में खण्डवा संसदीय क्षेत्र में 19 लाख 68 हजार 805, पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 98 हजार 542, रैगांव (अजा) में 2 लाख 7 हजार 443, जोबट (अजजा) में 2 लाख 75 हजार 214 मतदाता हैं। इस प्रकार कुल 26 लाख 50 हजार 4 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग किया जायेगा।

मतदान केन्द्र
खण्डवा संसदीय क्षेत्र में 2908, पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र में 306, रैगांव (अजा) में 313 और जोबट (अजजा) विधानसभा क्षेत्र में 417 कुल 3944 मतदान केन्द्रों पर मतदाता अपने मतादाधिकार का उपयोग कर सकेंगे। कुल 3944 मतदान केन्द्रों में से 865 मतदान केन्द्र संवेदनशील है। आयोग द्वारा 874 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग और 361 मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी से निगरानी की जावेगी। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर अनिवार्य न्यूनतम सुविधाएं (एएमएफ) उपलब्ध कराई गई हैं।

ईवीएम और वीवीपैट
एक लोकसभा एवं 3 विधानसभा उप निर्वाचन के लिये रिर्जव सहित कुल 10 हजार 27 बीयू, 5517 सीयू एवं 5,886 वीवीपैट का उपयोग हो रहा है। खंडवा लोकसभा क्षेत्र एवं रैगांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 15 से अधिक उम्मीदवार होने से यहां दो बैलेट यूनिट का उपयोग हो रहा है। मतदाता अपने पसंदीदा अभ्यर्थी को डाले गये मत की पुष्टि मतदान प्रकोष्ट में उपलब्ध वीवीपैट पर पर्ची देखकर कर सकेंगे।

पहचान के लिए वैकल्पिक दस्तावेज
निर्वाचन में कोई मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे इसके लिये आयोग द्वारा मतदाताओं की पहचान स्थापित करने के लिए ईपीआईसी के अतिरिक्त 11 प्रकार के अन्य दस्तावेजों को भी मान्य किया गया है, जिसमें आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों/डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, श्रम योजना मंत्रालय द्वारा स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत जारी स्मार्ट कार्ड, ड्राईविंग लाइसेन्स, पैन कार्ड, भारत के रजिस्टार जनरल (आरजीआई) द्वारा राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्रीय/राज्य शासन/सार्वजनिक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र और सासंद/विधायक/विधान परिषद के सदस्य को जारी आधिकारिक पहचान-पत्र हैं।

कुल 48 उम्मीदवार मैदान में
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार कौल ने बताया कि प्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट के साथ तीन विधानसभा क्षेत्रों में कुल 48 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें खंडवा संसदीय क्षेत्र में 16 उम्मीदवार, पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र से 10, रैगांव विधानसभा क्षेत्र से 16 और जोबट विधानसभा क्षेत्र से 6 उम्मीदवार उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मप्रः मण्डीदीप स्थित गंगा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन निरस्त

Sat Oct 30 , 2021
सेम हॉस्पिटल में एक माह तक समस्त गतिविधियां प्रतिबंधित रायसेन। जिले में संचालित हो रहे निजी अस्पतालों का कलेक्टर अरविन्द कुमार दुबे के निर्देशानुसार सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री तथा सिविल सर्जन डॉ एके शर्मा सहित पॉच चिकित्सकों के दल द्वारा शुक्रवार को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप व्यवस्थाएं नहीं होने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved