img-fluid

T20 World Cup : अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान की 5 विकेट से जीत

October 30, 2021

दुबई। टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup, AFG vs PAK) के 24वें मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) को 5 विकेट से हरा दिया। जीत के लिए 148 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान (Pakistan) ने 1 ओवर पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मोहम्मद रिजवान सिर्फ 8 रनों के स्कोर पर कैच आउट हो गये। बाबर आजम और फखर जमान ने तेजी से पारी को आगे बढ़ाया। फखर 25 गेंदों में 30 रन बनाकर नबी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गये। बाबर आजम ने 47 गेंदों में 51 रन बनाये, लेकिन तेजी से रन बनाने के चक्कर में राशिद की गेंद पर बोल्ड हो गये। मोहम्मद हफीज भी राशिद का शिकार बने और सिर्फ 10 रन बना सके। शोएब मलिक ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाये, लेकिन 19 रनों के निजी स्कोर पर कैच आउट हो गये। लेकिन आसिफ ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 7 गेंद में 25 बनाकर टीम को जीत दिला दी। इसमें 4 छक्के शामिल हैं।


इससे पहले अफगानिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया। अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही और हज़रतउल्लाह ज़ज़ई बिना खाता खोले पैवेलियन लौट गये। वहीं मोहम्मद शहजाह सिर्फ 8 रनों पर आउट गये। रहमानुल्लाह और असगर अफगान भी 10-10 रन बना कर पैवेलियन लौट गये। टीम के 4 बल्लेबाज 40 रनों का स्कोर बनने से पहले ही वापस लौट चुके थे। लेकिन इसके बाद के बल्लेबाजों में पाकिस्तानी गेंदबाजों का डटकर मुकाबला किया। नजीबउल्लाह ने 21 गेंदों में 22 रन बनाये। वहीं कप्तान मोहम्मद नबी और गुलबदीन नईब ने 70 रनों की साझेदारी निभाई और टीम की स्कोर 6 विकेट पर 76 रनों से 147 तक पहुंचा दिया। मोहम्मद नबी ने 32 गेंदों में 35 रन बनाये, जबकि गुलबदीन ने 25 गेंदों में 35 रन बनाये। पाकिस्तान की ओर से इमाद वसीम ने 2 विकेट लिए, बाकी के सभी गेंदबाजों को 1-1 विकेट मिला।

Share:

मप्रः राज्य प्रशासनिक सेवा के 18 अधिकारियों के तबादले

Sat Oct 30 , 2021
– एआईजी कानस्कर बनाए गए विशेष पुलिस महानिदेशक भोपाल। राज्य शासन ने राज्य प्रशासनिक सेवा (राप्रसे) के 18 अधिकारियों के तबादले करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना की है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं, गृह विभाग द्वारा जारी एक अन्य आदेश में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (विसबल) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved