img-fluid

सात सालों में अब तक PM Jan Dhan Yojana के तहत खोले गए 44 करोड़ अकाउंट, मुफ्त में मिलता है 2 लाख का इंश्योरेंस

October 29, 2021

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के तहत अक्टूबर 2021 तक सात साल से अधिक समय में बैंक खातों की संख्या बढ़कर 44 करोड़ हो गई है. वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह कहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त, 2014 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने संबोधन में इस योजना की घोषणा की थी. वित्तीय समावेश को बढ़ावा देने के लिए 28 अगस्त, 2014 को इसे शुरू किया गया था.

यह राष्ट्रीय मिशन यह सुनिश्चित करने के लिए शुरू किया गया था कि लोगों के पास बैंक, पैसा भेजने की सुविधा, लोन, बीमा, पेंशन जैसी वित्तीय सेवाओं तक आसानी से पहुंच हो. आर्थिक मामलों के विभाग की आर्थिक सलाहकार मनीषा सेन शर्मा ने उद्योग मंडल एसोचैम के एक कार्यक्रम में कहा कि पीएम जन धन योजना को उसकी शुरुआत के बाद से अपार सफलता मिली है. उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2021 तक, लगभग 44 करोड़ लाभार्थियों को बैंकों से जोड़ा गया है और इस योजना के माध्यम से सरकार आबादी के वंचित वर्ग से उनके बैंक खातों में पैसे जमा कराने में सफल रही है.

जनधन अकाउंट खुलवाने पर मिलते हैं कई फायदे
अन्य सेविंग अकाउंट से विपरीत जन धन खाते को खुलवाते वक्त कोई जमा राशि नहीं देनी होती है. खाता खुलने के साथ ही ग्राहक को एक रुपे डेबिट कार्ड भी दिया जाता है जो कई सुविधाओं से लैस होता है. इस पर वे सभी सुविधाएं दी जाती हैं जो बाकी सेविंग अकाउंट पर मिलती हैं. डेबिट कार्ड के साथ लाइफ इंश्योरेंस और ‘परचेज प्रोटेक्शन बेनिफिट्स’ यानी कार्ड चोरी हो जाए या ट्रांजैक्शन में कोई धोखाधड़ी हो जाए तो सरकार की तरफ से उस पर गारंटीड सुरक्षा दी जाती है.


2 लाख का एक्सीडेंटल कवर
प्रधानमंत्री जनधन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana- PMJDY) के तहत आपको कई तरह की वित्तीय सहायता दी जाती हैं. यही नहीं, बिना प्रीमियम चुकाए ही आपको एक्सीडेंटल कवर दिया जाता है. 28 अगस्त 2018 के बाद से खाता खुलवाने वाले खाता धारकों को 2 लाख रुपए का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर मिलने लगा है.

जनधन खाता खुलवाने के लिए जरूरी बातें

  1. कोई भी 10 साल या उससे ज्यादा की उम्र का शख्स यह खाता खुलवा सकता है.
  2. आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस समेत KYC की जरूरत को पूरा करने वाले दस्तावेज जमा कर सकते हैं.
  3. अगर आपके पास दस्तावेज नहीं हैं, तो आप स्मॉल अकाउंट खुलवा सकते हैं.
  4. इसमें आपको सेल्फ-अटेस्टेड फोटोग्राफ और बैंक अध‍िकारी के सामने अपने हस्ताक्षर भर देना होता है.
  5. जनधन खाता खुलवाने के लिए आपको किसी भी तरह की फीस या चार्ज नहीं चुकाना पड़ता है.

जनधन अकाउंट के हैं ढेर सारे फायदे

  1. 2 लाख रुपये तक एक्सिडेंटल इंश्योरेंस कवर
  2. 6 महीने बाद ओवरड्राफ्ट सुविधा
  3. फ्री मोबाइल बैंकिंग, डिपॉजिट पर ब्याज
  4. रुपे डेबिट कार्ड, जिससे पैसे की निकासी और शॉपिंग कर सकते हैं.
  5. सरकारी योजनाओं के फायदों का सीधा पैसा खाते में आता है.
  6. देश भर में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.
  7. जनधन खाते के जरिए इंश्योरेंस और पेंशन प्रोडक्ट्स खरीदना आसान होता है.

Share:

DRDO और वायुसेना ने किया स्‍वदेशी लांग रेंज बम का सफल परिक्षण, जानें इसकी खासियत

Fri Oct 29 , 2021
भारत (India) ने शुक्रवार को एक लंबी दूरी तक मार करने वाले स्वदेशी बम का सफल हवाई परीक्षण किया है. ये बम पूरी तरह से स्वदेशी है. ये टेस्ट DRDO और भारतीय वायुसेना ने मिलकर एक एरियल प्लेटफॉर्म के जरिए किया गया है. कहा जा रहा है कि अब दुश्मन देशों की खैर नहीं है. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved