• img-fluid

    US: ‘राजनेता ने कॉफी के लिए घर बुलाया, अचानक KISS कर लिया’

  • October 29, 2021

    नई दिल्ली: अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की सहयोगी रहीं हुमा आबदीन ने एक अमेरिकी सांसद पर बिना सहमति के किस करने का आरोप लगाया है. हुमा आबदीन ने Both/And: A Life in Many Worlds नाम से एक किताब लिखी है जिसमें इस घटना का जिक्र किया है.

    डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार रह चुकीं हिलेरी क्लिंटन हुमा पर इतना भरोसा करती थीं कि एक बार उन्होंने हुमा को अपनी दूसरी बेटी तक बताया था. The Guardian में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी सांसद के व्यवहार से हुमा को झटका लगा था कि क्योंकि वह उनके साथ सहज महसूस करती थीं. लेकिन घटना के तुरंत बाद हुमा सांसद के घर से निकल आई थीं. यह घटना 2000 के दशक में हुई थी. हालांकि, हुमा ने सांसद के नाम का खुलासा नहीं किया.


    45 साल की हुमा ने एक टीवी इंटरव्यू में बताया- ‘बहुत ही हैरान करने वाले अंदाज में उसने किस किया.’ हुमा से पूछा गया कि क्या वह यौन हमला की एक पीड़ित हैं? इस पर उन्होंने जवाब दिया- मैं उस स्थिति में बहुत असहज हो गई. मुझे नहीं पता था कि ऐसी घटना को कैसे डील करते हैं. मैंने घटना को दबा दिया. मेरी निजी राय यह है कि उस पल नहीं लगा कि मैं यौन हमले की एक पीड़िता बन गई हूं.

    हुमा ने बताया कि घटना के बाद उस सांसद ने काफी वक्त तक माफी मांगी और यह सुनिश्चित करने की कोशिश की कि मैं ठीक हूं. बाद में हमारे बीच का रिश्ता वापस ठीक हो गया था. हालांकि, हुमा ने अपनी किताब Both/And: A Life in Many Worlds में लिखा है कि डिनर के बाद वह राजनेता के साथ बाहर निकली थीं और अपने घर के सामने आने पर सांसद ने कॉफी के लिए अंदर चलने की पेशकश की थी. घटना के बाद उन्होंने सांसद को धक्का दिया था और वहां से भाग निकली थीं.

    Share:

    शूटिंग के बीच बाल-बाल बचीं एक्ट्रेस, आग की लपटों के बीच एक चिंगारी ले सकती थी जान

    Fri Oct 29 , 2021
    नई दिल्ली: किसी भी एक्टर का काम होता है हर हालत में अपने शॉट को बेहतरीन ढंग से पेश करना, फिर चाहे उन्हें कितनी भी परेशानी का सामना ही क्यों ना करना पड़े. टीवी शो ‘इमली’ (Imlie) की एक एक्ट्रेस ने भी यही किया. अपनी जान पर खेलकर उन्होंने शॉट को पूरा किया. जिसका वीडियो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved