मुंबई। सन 2012 में बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी फिल्म (Film) ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ (Student Of The Year) से फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में प्रवेश किया। आज आलिया बॉलीवुड (Bollywood) की मशहूर अभिनेत्रियो में से एक है। महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने अपने एक इंटरव्यू (Interview) में आलिया की उपलब्धिया गिनाते हुए कहा की मैंने 50 साल में जितना कमाया है उतना आलिया 2 साल में कमा चुकी।”वह अपने माता-पिता की तरह नहीं है। उनके अंदर एक जस्बा है, मैं एक फिल्ममेकर (Filmmaker) था, इंडस्ट्री के एज पर रहकर हमने काम किया। हमारा घर फिल्मी दुनिया के सितारों की पार्टी का अड्डा नहीं होता था। मैंने फिल्में बनाईं सर्वाइव करने के लिए, ये चीजें आलिया के अंदर भी आई हैं। जीवन में रहने के लिए आपको काम करना पड़ता है। आलिया फोकस के साथ काम करती है।”
महेश भट्ट ने इतना भी कहा कि, दुनिया में लोग आपको जज करेंगे परंतु एक परफॉर्मर (Performer) बनने के लिए आपके अंदर बहुत विश्वास होना चाहिए। मेरे अंदर उन लोगों के लिए बहुत इज्जत है, जो फिल्में बनाते हैं और रास्ते में आने वाली हर तरह की मुश्किलों से लड़ना जानते हैं तथा उठना और फिर से चलना जानते हैं। यह उन लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण बात है, जो यंग एक्टर्स सक्सेस की सीढ़ी चढ़ रहे हैं। आलिया छोटी बच्ची थी जब वह 500 रूपए में अपने पिता के पैरों पर क्रीम लगाया करती थी, आज उसने दो सालों में जितनी कमाई की है उतनी मैं 50 साल में कर पाया हूं।
आलिया की मां ने शेयर की एक पुरानी और कहा: याद भी नहीं कितनी पुरानी है
आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह रणबीर संग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) में नजर आने वाली है। फिल्म में आलिया, रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) लीड रोल में हैं। इस फिल्म के जरिए रणबीर और आलिया पहली बार साथ काम करते नजर आएंग। इसके अलावा आलिया भट्ट फिल्म ‘गंगुबाई कठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) में भी नजर आएंग। इस फिल्म में वह लीड रोल निभाती दिखाई देगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved