-टीलाजमालपुरा थाने के नव-निर्मित भवन का लोकार्पण
भोपाल। प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (State Home Minister Dr Narottam Mishra) ने गुरुवार को लगभग पौने दो करोड़ रुपये की राशि से निर्मित राजधानी भोपाल के टीलाजमालपुरा थाने के नवीन भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार पुलिस सशक्तिकरण एवं आधुनिकीकरण के लिये निरंतर कार्य कर रही है। अधोसंरचना विकास भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नवीन थाना भवन मिलने से अधिकारी-कर्मचारियों की कार्य कुशलता में वृद्धि होगी।
गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने बताया कि आधुनिकीकरण एवं पुलिस सशक्तिकरण के मद्देनजर एफआईआर आपके द्वार और ई-एफआईआर जैसी सुविधाएँ प्रारंभ की गई हैं। प्रदेश के समस्त जिलों में महिला थानों की स्थापना और सभी थानों में महिलाओं की समस्याओं के निराकरण के लिये हेल्प डेस्क की स्थापना की है। महिला संबंधी जघन्य अपराध करने वाले 38 अपराधियों को पुलिस कर्मियों की उत्कृष्ट कार्यवाही से फांसी की सजा दिलवाई गई है।
उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को गर्मी के मौसम में ऊनी टोपी के स्थान पर सूती टोपी प्रदाय की गई है। उत्कृष्ट कार्य करने वाले 84 पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया गया है। कोरोना संकटकाल में बेहतर कार्य करने वाले 39 हजार 185 पुलिस कर्मियों को कोरोना योद्धा पदक से सम्मानित किया गया है।
लोकार्पित किये गये टीलाजमालपुरा थाने का नवीन भवन एक करोड़ 73 लाख 18 हजार रुपये की लागत से निर्मित किया गया है। भवन तीन मंजिला है। थाना भवन में थाना प्रभारी कक्ष, डयूटी ऑफिसर कक्ष, एक महिला एवं एक पुरुष लॉकअप, स्टोर रूम, रिकार्ड रूम, रेस्ट रूम, शस्त्रागार, सब इंस्पेक्टर कक्ष, इंटरोगेशन रूम, महिला हेल्पडेस्क, रिपोर्टिंग कक्ष एवं रिसेप्शन कक्ष सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं हैं।
लोकार्पण कार्यक्रम में एडीजी अशोक अवस्थी, एडीजी ए. सांई मनोहर, डीआईजी इरशाद वली एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved