img-fluid

T20 World cup : ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया

October 29, 2021

दुबई। टी20 वर्ल्ड कप (T20 World cup, AUS vs SL) के 22वें मुकाबले में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका (Australia beat Sri Lanka) को 7 विकेट से हरा दिया है। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत के लिए 155 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में ऑस्ट्रलियाई टीम ने 3 विकेटों के नुकसान पर 3 ओवर पहले की लक्ष्य हासिल कर लिया।


ऑस्ट्रेलिया की जीत में सबसे अहम भूमिका निभाई डेविड वार्नर ने, जिन्होंने जबरदस्त तरीके से फॉर्म में आते हुए 42 गेंदों में 68 रन बनाये। जब को आउट हुए टीम जीत के करीब पहुंच चुकी थी। उनके अलावा कप्तान एरोन फिंच ने भी अपने फॉर्म में वापसी करते हुए 23 गेंदों में 37 रन बनाये। इसमें 5 चौके और 2 छक्के भी शामिल हैं। ग्लेन मैक्सवेल इस मैच में टिक नहीं सके, लेकिन स्मिथ और स्टॉयनिस ने तेजी से रन बनाते हुए आसानी से जीत हासिल कर लिया। श्रीलंका की ओर से हसरंगा ने 2 विकेट हासिल किये।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया है। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाये। श्रीलंका ने पारी की शुरुआत अच्छे ढंग से की और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरे आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी की। वैसे निसंका के रुप में श्रीलंका का पहला विकेट जल्दी गिर गया, लेकिन कुसल परेरा और चरिथ असलंका ने 60 रनों से ज्यादा की साझेदारी निभाई। कुसल परेरा ने 25 गेंदों में 35 रन बनाये, और असलंका ने 27 गेंदों में इतने की रन बनाये। इसके बाद भानुरा राजापक्षा ने पारी संभाल ली और 26 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और ऐडम जम्पा ने 2-2 विकेट लिए।

Share:

मप्रः स्थापना दिवस का राज्य-स्तरीय समारोह एक नवम्बर की शाम को

Fri Oct 29 , 2021
– एक नवम्बर की रात्रि में जिला मुख्यालयों के सरकारी भवन भी जगमगाएंगे भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के स्थापना दिवस पर्व (foundation day festival) को आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश (Self-reliant Madhya Pradesh) की थीम पर हो रहे राज्य स्तरीय मुख्य समारोह में सभी कार्यक्रम गरिमामय रूप से सम्पन्न होंगे। एक नवम्बर को भोपाल के लाल परेड ग्राउण्ड […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved