मुंबई: ‘बिग बॉस13’ (Bigg Boss13) में पंजाब से शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के अलावा एक्ट्रेस और सिंगर हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने भी हिस्सा लिया था. शो में आने से पहले ही दोनों के बीच कई बातों को लेकर अनबन हो चुकी थी. जब हिमांशी शो में आईं, तो शहनाज परेशान हो गई थीं.
मगर आहिस्ता-आहिस्ता दोनों के रिश्ते अच्छे हो गए. ‘बिग बॉस 13’ में ही हिमांशी की मुलाकात आसिम रियाज (Asim Riyaz) से हुई थी. शो के दौरान दोनों बेहद करीब आए. हाल ही में, हिमांशी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि सिद्धार्ध शुक्ला (Sidharth Shukla) के जाने के बाद उनकी मां रीता शुक्ला (Rita Shukla) शहनाज गिल का ख्याल रख रही हैं.
ईटाइम्स टीवी को दिए गए अपने इंटरव्यू में हिमांशी (Himanshi) ने बताया, “वो और आसिम अक्सर ‘सिडनाज’ की चर्चा करते हैं. सिद्धार्थ के गुजरने के बाद उनकी मां ने शहनाज को संभाला. वो ऐसी हालत में नहीं थी कि कुछ समझ के कर सके. सबके लिए यह मुश्किल समय था. शहनाज ने पहले कभी भी ऐसी स्थिति का सामना नहीं किया था. अब वो काफी मजबूत हो गई है, जो उन्हें जीवन में आगे बढ़ने में मदद करेंगी.”
हिमांशी आगे कहती हैं, “ हमारे धर्म के अनुसार, जब किसी की मौत हो जाती है, तो वो सारे बंधनों और रिश्तों से मुक्त हो जाता है. हमें उन्हें हमेशा याद रखना चाहिए और दिल में खास जगह देना चाहिए. हम हमेशा सिद्धार्थ को याद रखेंगे, मगर साथ ही शहनाज को हमें फिर से उसी दर्द में नहीं धकेलना है.”
हिमांशी खुराना कहती हैं, “ एक लड़की के रूप में मुझे लगता है कि उसे स्ट्रांग सपोर्ट की जरूरत है और मुझे बहुत खुशी है कि सिद्धार्थ की मां इस कठिन दौर में उसके साथ है. आसिम उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे और उन्होंने मुझे बताया कि सिद्धार्ध की मां एक बहुत मजबूत महिला हैं. उन्होंने कैसे सब कुछ संभाला.”
‘बिग बॉस 13’ में हिमांशी खुराना का सफर जल्दी खत्म हो गया था. मगर आसिम रियाज अंतिम तीन में पहुंचे थे. उन्हें फर्स्ट रनर अप और शहनाज को सेकेंड रनर अप घोषित किया गया था. बाद में हिमांशी और आसिम वीडियो एलबम में भी नजर आए थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved