अमरोहा: परिवर्तन यात्रा (Parivartan Yatra) लेकर अमरोहा (Amroha) पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (PSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) संग गठबंधन का राग अलापा.
शिवपाल यादव ने कहा कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) हर पार्टी से गठबंधन कर रहे हैं फिर हमसे क्यों नहीं? उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश प्रसपा से गठबंधन नहीं किया तो नेता जी (मुलायम सिंह यादव) उनकी पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। इतना ही नहीं शिवपाल ने इशारों ही इशारों में कहा कि अगर समाजवादी पार्टी से गठबंधन नहीं होता है तो उनकी पार्टी कांग्रेस से गठबंधन कर सकती है.
अमरोहा के हवेली होटल में पत्रकारों से बातचीत में शिवपाल यादव ने ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा से गठबंधन पर कहा कि अखिलेश सभी दलों से गठबंधन कर रहे हैं, फिर उनकी पार्टी से क्यों नहीं. उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनना है तो गठबंधन की शुरुआत उन्हें ही करनी चाहिए.
शिवपाल ने कहा कि वे अखिलेश यादव से समझौता करने को तैयार हैं. बशर्ते कि उन्हें और उनके समर्थकों को सम्मान मिले. शिवपाल यादव ने कहा कि नेताजी के कहने पर ही उन्होंने अलग पार्टी बनाई है. नेताजी ने भरोसा दिलाया है कि अगर समाजवादी पार्टी के साथ उनका गठबंधन नहीं होता है तो वे प्रसपा के लिए प्रचार करेंगे.
इशारों में कांग्रेस से हाथ मिलाने की बात
शिवपाल यादव यहीं नहीं रुके उन्होंने इशारों ही इशारों में कांग्रेस से गठबंधन की बात भी कही. शिवपाल ने कहा कि सपा से गठबंधन नहीं होता है तो कांग्रेस से करेंगे. आजम खान को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि उन्हें जबरन परेशान किया जा रहा है. अखिलेश यादव को आजम खान के मामले में खुलकर सामने आना चाहिए. गौरतलब है कि शिवपाल यादव प्रदेश भर में परिवर्तन यात्रा लेकर निकले हुए हैं. उनका कहना है कि इस परिवर्तन यात्रा के माध्यम से वे प्रदेश की योगी सरकार को उखाड़ फेकेंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved